Thursday, June 28, 2018

फिल्म मुल्क का हुआ पोस्टर रिलीज, कल आएगा टीजर

see actress taapsee pannu and rishi kapoor starrer mulk poster tomorrow teaser going to release
बॉलिवुड में एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू की गिनती अब टॉप ऐक्ट्रेस में होती है। उनकी अपकमिंग फिल्में एक से बढ़कर एक हैं। ऐसे बता दें उनकी पिछली कॉमिडी फिल्म 'जुड़वा 2' में वह वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिज के साथ नजर आई थीं, जो काफी हिट रही थी। अब बहुत जल्द तापसी, ऋषि कपूर के साथ अनुभव सिन्हा की डायरेक्ट की हुई फिल्म ' मुल्क' में नजर आएंगी। जिसकी ज्यादातर शूटिंग बनारस और लखनऊ में हुई है और इसका टीजर कल रिलीज किया जाएगा।

पढ़ेंः पावरफुल बिज़नसवुमन के किरदार में दिखेंगी तापसी पन्नू

बता दें, हाल ही में मेकर्स और ऐक्टर्स ने थ्रिलर फिल्म 'मुल्क' के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें ऋषि कोर्टरूम में बड़े गंभीर चेहरे के साथ बैठे नजर आए और दूसरे पोस्टर में तापसी वकील के लिबास में कोर्ट में खड़ी हैं। इस पोस्टर को तापसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मुराद अली मोहम्मद की किस्मत में क्या लिखा है? जानें, कल के टीजर में #MyMulk. #RishiKapoor.' वहीं दूसरे पोस्टर में तापसी ऋषि की वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन से साफ है कि यह फिल्म तापसी के दिल के कितने करीब है। बता दें, इस फिल्म में प्रतीक बब्बर ने भी अहम रोल निभाया है।


ऋषि कपूर की '102 नॉट आउट' के बाद यह दूसरी फिल्म आ रही है। इसके साथ ही तापसी भी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बनी बायॉपिक 'सूरमा' में ऐक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। जिसमें अंगद बेदी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी। इसके अलावा तापसी के खाते में अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' और सुजॉय घोष की 'बदला' भी है। बताते चले की 'मुल्क' का टीजर कल आएगा और यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।

taapsee1
तापसी पन्नू ने बताई बॉलिवुड में यौन शोषण पर चुप्पी की वजह
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment