Thursday, June 7, 2018

'संजू' के नए पोस्टर में मान्यता दत्त के रूप में दीया मिर्जा

a new poster of sanju has been unveiled featuring dia mirza as sanjay dutt wife maanayata dutt
फिलहाल ' संजू ' बॉलिवुड की एक ऐसी फिल्म नज़र आ रही है, जिसे लेकर ऑडियंस पहले से ही काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। समय-समय पर मेकर्स इस फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें उनके एक-एक किरदार का स्पष्ट झलक नज़र आती है। अब इस फिल्म का एक और नया पोस्टर लॉन्च किया गया है।

'संजू' के इस नए पोस्टर में दीया मिर्जा नज़र आ रही हैं, जो फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका में नज़र आनेवाली हैं। पोस्टर में दीया काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

And here comes Dia Mirza as Maanayata, someone whose stood by #Sanju through thick and thin. #RanbirKapoor… https://t.co/qgizZM4X4m

— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) 1528349758000

Dia-Mirza
'संजू' में किसका रोल निभा रही हैं अनुष्का?
Loading
X

हर पोस्टर थीम की तरह ही इस पोस्टर के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की तस्वीर है, जो संजय दत्त की भूमिका में हैं। कुल मिलाकर यह राजकुमार हिरानी की फिल्म नज़र आ रही है, जिसने ऐक्टर की लाइफ को हर छोटे-बड़े हिस्से को बखूबी पर्दे पर उतारने की तैयारी कर ली है। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायॉपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment