Friday, June 15, 2018

शिकार के मामले में सैफ अली खान को इंटरपोल नोटिस

अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा
आसिफ रिजवी
बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान को इंटरपोल का नोटिस मिला है। यह नोटिस उन्हें साल 2013 में रोमानिया में शिकार किए जाने के मामले पर दिया गया है। इस मामले में बुल्गारिया की सरकार ने सैफ से 10 हजार यूरो (लगभग 7 लाख 86 हजार रुपये) देने के लिए कहा है। इंटरपोल का यह नोटिस मुंबई क्राइम ब्रांच ने जून के पहले हफ्ते में सैफ के बांद्रा स्थित घर भेजा है।


इस नोटिस में सैफ से 15 सवाल पूछे गए हैं जिसमें उनसे 2013 की ट्रिप के बारे में जानकारी मांगी गई है। यह नोटिस सैफ के अलावा 3 अन्य लोगों को भी भेजे गए हैं जो इस दौरान इनके साथ थे। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार 'मुंबई मिरर' को बताया, 'सैफ और अन्य लोगों को यह नोटिस भेज दिया गया है। हालांकि अभी उनकी तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया है।'
   
  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    बॉलिवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक सारा अली खान बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। वह बॉलिवुड में फिल्म 'सिंबा' से एंट्री कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मां अमृता के साथ शॉपिंग करते हुए उनकी फोटो वायरल हो गई है।

  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    सारा अपनी मां के साथ हैदराबाद के मशहूर लाड बाजार में शॉपिंग करती दिख रही हैं। लाड बाजार हैदराबाद में चार मीनार के पास स्थित है और काफी प्रसिद्ध है। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वे ईद की शॉपिंर कर रही हैं।

  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    सारा अली खान 'सिंबा' से बॉलिवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे।

  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    'सिंबा' के अलावा सारा फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी। हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली अमृता सिंह अब लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

  • अमृता सिंह के साथ शॉपिंग करतीं सारा

    सारा अली खान उन स्टार किड्स में से हैं जिनके चर्चे सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं। सारा की कई सारी फोटोज ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं।


बता दें कि 2013 में सैफ और अन्य 3 लोगों ने एक बुल्गारियन कंपनी के जरिए रोमानिया के पहाड़ों में जंगली भालुओं के शिकार का प्लान बनाया था। सूत्रों के मुताबिक, 'सैफ ने यह शिकार 29 नवंबर 2013 से 2 दिसंबर 2013 के बीच किया था। इस शिकार के लिए 24 हजार यूरो चुकाए जाने थे जिनमें से 14 हजार यूरो कैश में दिए गए थे।'

बुल्गारिया छोड़ने के कुछ दिन बाद जब कंपनी ने सैफ से कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने बताया कि किसी जॉर्जी पेटेव के अकाउंट में बाकी का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि ऐसा क्यों किया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। जब कंपनी ने पेटेव से संपर्क करने की कोशिश की तो वह नहीं मिला। इसके बाद कंपनी ने 2014 में इस बारे में बुल्गारिया सरकार से शिकायत की।
saif
अब अपनी फैमिली संग वक्त बिता रही हैं बेबो
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment