रणवीर सिंह की फिल्म ' सिंबा' इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी और करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। 'सिंबा' में रणवीर के ऑपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान काम कर रही हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आएंगे।
फिलहाल रणवीर सिंह 6 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। रणवीर भले ही इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके गिफ्ट्स उनका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और रणवीर को अभी से बर्थडे गिफ्ट्स मिल रहे हैं। इस बीच रणवीर को एक खास तोहफा उनके डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दिया है जिसे लेकर रणवीर काफी खुश हैं।
रोहित शेट्टी ने रणवीर को एक महंगी घड़ी गिफ्ट की है। यह घड़ी फ्रैंक मलर्स वैंगड कलेक्शन की है और इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। रणवीर ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है, 'बॉस की तरफ से बर्थडे के पहले तोहफा। यह मुझे मिली अब तक की सबसे सेक्सी घड़ी है।'
फिलहाल रणवीर सिंह 6 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। रणवीर भले ही इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके गिफ्ट्स उनका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और रणवीर को अभी से बर्थडे गिफ्ट्स मिल रहे हैं। इस बीच रणवीर को एक खास तोहफा उनके डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दिया है जिसे लेकर रणवीर काफी खुश हैं।
रोहित शेट्टी ने रणवीर को एक महंगी घड़ी गिफ्ट की है। यह घड़ी फ्रैंक मलर्स वैंगड कलेक्शन की है और इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है। रणवीर ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है, 'बॉस की तरफ से बर्थडे के पहले तोहफा। यह मुझे मिली अब तक की सबसे सेक्सी घड़ी है।'
Ecstatic!!! An early birthday present from The Boss! Quite easily the sexiest watch I’ve ever had! Thank you Sir! ��… https://t.co/zm4nQG4ebq
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 1530347843000
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment