'रेस 3' का 'पार्टी चले ऑन' रिलीज हो गया है। इसे खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है। इस गाने में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट दिखाई दे रही है। इस गाने में गजब की कोरियॉग्रफी की गई है और अपने ऐनर्जेटिक डांस स्टेप्स से फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस छा गई हैं। आप भी देखिए यह नया गाना:

इस गाने को सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर और मीका सिंह ने गाया है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक 'अल्लाह दुहाई' है रिलीज हुआ था। फैन्स ने इस गाने को खूब पसंद किया है। यह गाना रेस फ्रैंचाइजी की पुरानी फिल्मों 'रेस' और 'रेस 2' का भी टाइटल ट्रैक रह चुका है। अब इस फिल्म में इस ट्रैक का सलमान वर्जन देखने को मिल रहा है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment