पढ़ेंः हम 'रेस 4' बनाने की बात सोच रहे हैं: सलमान खान
फिल्म के बारे में बात करते हुए हाल ही में रेमो ने बताया, 'मेरा फिल्म को लेकर सबसे बड़ा विजन ही था कि 'रेस 3' के जरिए सलमान को ऐसे पेश किया जाए जैसा आज से पहले कभी नहीं किया गया है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और मैं जानता हूं दर्शक उन्हें स्क्रीन पर क्या करता देखना पसंद करते हैं। ऐसे मैं बता दूं कि फिल्म में सलमान की एंट्री का सीन जबरदस्त दिखनेवाला है।'
सलमान खान बॉलिवुड के ऐसे टॉप स्टार हैं, जिसके साथ हर हिरोइन और हीरो काम करने के सपने देखता है। दो दशक से भी लंबे करियर में सलमान ने कई हिरोइनों के साथ काम किया। इनमें से कई हिट रहीं, तो कई फ्लॉप। हालांकि कुछ हिरोइनें ऐसी भी रहीं, जो फिल्मों से दूर चली गईं। आइए, आपको बताते हैं सलमान की कुछ ऐसी ही हिरोइनों के बारे में, जो आज बॉलिवुड से गायब हैं। देखते हैं आपको ये याद हैं या नहीं।
कुछ दिनों पहले ही रंभा ने तीसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, जिसके बाद वह एकाएक चर्चा में आ गईं। रंभा ने वैसे तो काफी फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलिवुड में उन्हें 'जुड़वां' और 'बंधन' से पॉप्युलैरिटी मिली, जिनमें वह सलमान खान के साथ नज़र आईं। आज रंभा फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं।
इस फोटो को देख कुछ याद आया? यह हैं ऐक्ट्रेस कंचन, जो 90 के दशक में काफी पॉप्युलर थीं। कंचन सलमान स्टारर 'सनम बेवफा' में नज़र आईं थीं, लेकिन आज यह ऐक्ट्रेस कहां है, किसी को पता नहीं। (Pic Courtesy: YouTube Grab)
'सनम बेवफा' की चांदनी याद है आपको? चांदनी ने सलमान खान की फिल्म 'सनम बेवफा' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद चांदनी गायब हो गईं क्योंकि 'सनम बेवफा' के बाद आईं उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। आज चांदनी न्यू यॉर्क के ऑरलैंडो में एक डांस इंस्टिट्यूट चलाती हैं और डांस की ट्रेनिंग देती हैं। (Pic Courtesy: YouTube Grab)
अगर आपने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' देखी होगी तो जरूर आपको यह ऐक्ट्रेस याद आ जाएगी। बतौर सोलो लीड बेशक 'मैंने प्यार किया' सलमान की पहली फिल्म थी, लेकिन असल में सलमान ने 'बीवी हो तो ऐसी' में काम किया था। इस फिल्म में रेनू आर्या सलमान के ऑपोज़िट थीं। इस फिल्म के बाद रेनू आर्या गायब हो गईं और आज उनकी किसी को खबर नहीं। (Pic Couresy: YouTube Grab)
पूजा डडवाल 1995 में आई सलमान स्टारर फिल्म 'वीरगति' में नज़र आईं थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ और चुनिंदा फिल्में कीं, लेकिन वह फिल्मों में चल नहीं पाईं। टीवी पर भी उनका क्रेज़ कुछ खास नहीं दिखा। आज पूजा डडवाल की हालत दयनीय है। वह इन दिनों टीबी और फेफड़ों से संबधित बीमार से जूझ रही हैं। पूजा की माली हालत बेहद खराब है, जिसकी वजह से वह अपना इलाज कराने में भी सक्षम नहीं हैं। इस हालत में उनके घरवालों ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया, लेकिन अब सलमान उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। (Pic Courtesy: YouTube Grab)
सोमी अली को भला कोई कैसे भूल सकता है। सलमान के साथ सोमी का अफेयर खूब चर्चा में रहा था। सोमी सलमान को लेकर इस कदर क्रेज़ी थीं कि मात्र 16 साल की उम्र में ही वह सलमान के लिए घर छोड़कर मुंबई आ गईं थीं। हालांकि बाद में सोमी वापस फ्लोरिडा चली गईं। आज सोमी फिल्मों से दूर नो मोर टियर्स के नाम से एक समाजसेवी संस्था चला रहीं हैं।
पढ़ेंः किसने कहा सलमान को कि मामू मुझे तेरी पीठ पर चढ़ने देना
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के ऐक्शन सीन को लेकर रेमो कहते सुने गए, 'सलमान ने फिल्म के सारे ऐक्शन सीन खुद किए हैं। चाहे कार का पीछा करने का सीक्वंस हो, बाइक चलाते बंदूक चलाना या फिर बदमाशों का मुकाबला करना हो, सभी सीन आपको सलमान करते नजर आएंगे। मैं तो हैरान रह गया जब इन सीन्स के लिए सलमान ने बॉडी डबल की मदद लेने से मना कर दिया। ऐसे में जब सलमान स्क्रीन पर आएंगे सभी को काफी मजा आनेवाला है। मैं शुरू से इस बात को लेकर क्लियर था कि फिल्म के सभी सीन रियल लगने चाहिए।' यहां बता दें फिल्म अगले हफ्ते 15 जून को रिलीज होनेवाली है।
No comments:
Post a Comment