सोशल साइट पर फिल्म को काफी खराब रिव्यू मिले और लोगों ने फिल्म के स्क्रीनप्ले, डायलॉग, ऐक्टिंग, ऐक्शन सीक्वेंस और डायरेक्शन का भी जमकर मजाक उड़ाया। 'रेस 3' के खिन्न होकर अब कई ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ WE DONT WANT DABANGG 3 (हमें दबंग 3 नहीं चाहिए) कैंपेन शुरू किया है। फैन्स 'दबंग 3' को लेकर अभी से अपनी मायूसी जाहिर कर रहे और उनका कहना है कि इस फिल्म में भी अच्छे सपॉर्टिंग कास्ट और डायरेक्टर नहीं हैं।
नीचे देखिए, लोग कैसे-कैसे कॉमेंट कर 'दबंग 3' को अभी से नकार रहे हैं।
एक ने हुड़ हुड़ दबंग नाम से अपना ट्विटर हैंडल ही बना लिया है। उन्होंने 'दबंग 3' को ना कहते हुए कहा, 'सलमान, आपके फैन्स ट्यूबलाइट जैसी बकवास फिल्म को भी झेल सकते हैं, जो वाकई में फ्लॉप थी। आपलोगों को अच्छी इमोशनल ड्रामा फिल्म बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। रेस 3 कोई गलती नहीं थी, बल्कि यह हमारे भरोसे पर थप्पड़ था। हमें दबंग 3 नहीं चाहिए।'
Salman, your fans can tolerate a bad film like Tubelight which was an honest failure. You guys tried to make a good… https://t.co/u54546UnLP
— Hud Hud Dabangg (@HudHud_Dabangg) 1529851131000
किसी ने उन्हें टैलंटेड लोगों के साथ काम करने और सोनू निगम व किसी अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर को हायर करने की सलाह दी।
@HudHud_Dabangg Yes why rnt u working with some talented people...wyy always trying to make ur favourites life...th… https://t.co/4riYIX7EeE
— Suman (@Suman1228) 1529904888000
किसी ने लिखा, 'इस दशक आपकी रिलीज़ हुई सभी बेकार फिल्मों 'वीर', 'जय हो', 'ट्यूबलाइट' और 'रेस 3' में डेज़ी या सोहेल थे। जब आपको पता है कि पब्लिक उन्हें एक्सेप्ट नहीं करती तो आप बार-बार अपनी गलतियां क्यों दोहरा रहे? हमें दबंग 3 नहीं देखनी।'
If you notice all your underperforming films this decade. Veer, Jai Ho, Tubelight and Race 3. All of them had Daisy… https://t.co/XUQPADQ8Y7
— Hud Hud Dabangg (@HudHud_Dabangg) 1529851303000
@HudHud_Dabangg @S_J_Kamble What? Remo is Christopher Nolan calibre director. Aur woh Iulia Vantur nahin, Iulia Man… https://t.co/NeiFffnvmp
— Mass Maharaja Salman (@Beingdaring1) 1529865731000
किसी ने लिखा, 'रेस 3 के बारे में अब ट्वीट कर कोई फायदा नहीं, चूकि दबंग 3 अब आनेवाली है तो हमें उम्मीद है। इसलिए इसके लिए कोशिश करें। WE DONT WANT DABANGG3.'
There was no point tweeting abt Race 3 cz it was almost ready, and now since Dabangg 3 is yet to go on floor we hav… https://t.co/PiYAZDPuRx
— R D (@ItsRaviD) 1529851952000
एक ने कहा, 'उनके साथ काम करें जो टैलंटेड हैं और जिन्हें ब्रेक नहीं मिल पा रहा। अपना स्टारडम और पैसे बेकार के लोगों के पीछे क्यों बर्बाद करना। WE DONT WANT DABANGG3.'
Give work to those who are talented and aren't able to find that break why to waste your stardom and money on worth… https://t.co/fnT9RkXP4D
— BHARAT 2019 (@SalmansSoldier) 1529852495000
अब देखना यह है कि अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की मेकिंग के दौरान सलमान इन ट्विटर यूज़र की बातों का ध्यान रख पाते हैं या फिर नहीं।
No comments:
Post a Comment