#Race3 records a GIGANTIC START, despite pre-Eid making a dent in its business... Emerges the BIGGEST OPENER of 201… https://t.co/TcLsbhniVG
— taran adarsh (@taran_adarsh) 1529125714000
'रेस 3' देखने से पहले पढ़ें इसका रिव्यू
हालांकि फिल्म को रिव्यू बहुत अच्छे नहीं मिले थे और दर्शकों को भी फिल्म से काफी निराशा हुई। लेकिन सलमान की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि इस बात का फिल्म के कलेक्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। अभी वीकेंड के दो दिन बच रहे हैं, शनिवार को ईद है और उसके बाद रविवार को भी फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद है। अगर फिल्म की कमाई अनुमान के मुताबिक रही तो यह पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बता दें कि इससे पहले सलमान की 3 फिल्मों (बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर जिंदा है) ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
In the past, three Salman starrers have crossed ₹ 100 cr mark in *3 days*: #BajrangiBhaijaan ₹ 102.60 cr [Fri-Sun]… https://t.co/1ZasBg7dUI
— taran adarsh (@taran_adarsh) 1529125884000
आपको बता दें कि यह 'रेस' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसमें सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिस, डेजी शाह, साकिब सलीम भी मुख्य भूमिका में हैं। 'रेस 3' का निर्देशन कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने किया है। 'रेस' फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment