Wednesday, June 20, 2018

इस सवाल ने अनुकृति वास को बनाया मिस इंडिया 2018

जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास
मंगलवार की रात...फेमिना मिस इंडिया का फिनाले और सभी की नज़रें स्क्रीन पर...दिमाग में बस एक ही सवाल- 'किसके सिर सजेगा मिस इंडिया 2018 का ताज?' और तभी अनाउंस हुआ अनुकृति वास का नाम। तमिलनाडु की रहने वाली 19 वर्षीय अनुकृति वास को 2018 की मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। उन्हें यह ताज मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने पहनाया, लेकिन ऐसा कौन-सा सवाल था, जिसका जवाब देने के बाद अनुकृति इस ताज की हकदार बनीं?

चलिए हम आपको बताते हैं। फिनाले राउंड में अनुकृति वास से सवाल पूछा गया था, 'ज़िंदगी में बेहतर शिक्षक कौन है, हार या जीत, विजय या पराजय ?' इस पर अनुकृति ने जो जवाब दिया, उसने सभी मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

   
  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    मंगलवार रात एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में किया गया, जहां तमिलनाडु की अनुकृति वास ने इस साल मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं। आइए जानें, कौन हैं अनुकृति। (Pics courtesy: Instagram)

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    अनुकृति को कैमरे के सामने रहना काफी अच्छा लगता है। वह अपने इंटरव्यू में इस बात का पहले भी जिक्र कर चुकी हैं हैं उनकी चाहत भविष्‍य में सुपर मॉडल बनने की है।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    अनुकृति तमिलनाडु से हैं और इस प्रतियोगिता में 29 अन्य प्रतियोगियों को पछाड़कर उन्होंने यह खिताब जीता है।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    अनुकृति ने अपनी मां को स्ट्रगल करते हुए देखा है, ताकि वह (अनुकृति) अपने सपने पूरे कर सके। अनुकृति ने इस जीत से कुछ समय पहले इंटरव्यू कहा था कि उनकी मां हमेशा उनकी गलतियों को अपने सिर ले लेती हैं, इसलिए वह चाहती हैं कि उनकी जीत के लिए लोग उनकी (मां) तारीफ करे।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    उन्होंने तमिलनाडु के आरएसके हायर सेकंडरी स्कूल (सीबीएसई बोर्ड) से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने चेन्नै के लोयॉला कॉलेज में एडमिशन लिया।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    वह फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं और मॉडल व ऐक्टर भी हैं।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    19 साल की अनुकृति स्टेट लेवल की खिलाड़ी हैं और डांसर भी हैं।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    उन्हें उनकी मां ने ही पाला है और इसलिए उनकी मां उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। अनुकृति मां का सपना था कि वह एक अच्छी ट्रांसलेटर बने इसलिए अनुकृति फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं। हालांकि, वह अलग-अलग अन्य देश की भाषाएं भी सीखना चाहती हैं।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    ऐसा नहीं कि मॉडलिंग और डांस जैसी चीजों में ही उनकी रुचि है। अनुकृति को बाइक चलाना भी काफी पसंद है।

  • जानें, कौन हैं मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

    हालांकि, उनका कहना है कि मॉडलिंग हमेशा उनके दिल और दिमाग पर हावी रहता है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रही हैं।


अनुकृति ने कहा, 'मेरे ख्याल से असफलता बेहतर शिक्षक है क्योंकि जब आपको लगातार सफलता मिलती है तो ज़िंदगी में एक पॉइंट पर पहुंचकर आप संतुष्ट महसूस करेंगे और आपकी ग्रोथ रुक जाएगी, लेकिन जब आपको लगातार असफलता मिलती है, आपके अंदर एक आग दहकती रहेगी जो आपको तब तक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती रहेगी, जबतक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते। मुझे लगता है कि मैं आज जहां हूं वह अपनी असफलताओं की वजह से हूं। एक गांव जैसे इलाके से निकलकर मैंने काफी संघर्ष किया और तब जाकर इस जगह पहुंची हूं।'

'मेरी मां के अलावा और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसने मेरा सपॉर्ट किया हो। मैं मानती हूं सिर्फ असफलताओं और आलोचनाओं के बल पर ही मैं यहां तक पहुंची हूं। मेरे अंदर आज अगर इतना आत्मविश्वास है तो वह इसी वजह से है। इसकी वजह से आज मैं समाज में अपने पैरों पर खड़ी हूं और आपका अनुभव ही आपका सबसे बेहतर शिक्षक होता है। इसलिए कोशिश करते रहिए। असफलता आपको डराएगी, आप उससे परेशान भी होंगे, लेकिन सफलता आपको शुभकामनाएं देगी। Though the failures might haunt you, success will wish you.

बता दें कि एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में संपन्न हुआ। फिल्मी सितारों से सजे इस रंगारंग समारोह में देशभर से चुन कर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की थी। अनुकृति वास पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं। वह फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं और भविष्य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment