सुशांत सिंह ने इस चैंलेंज को स्वीकार करते हुए एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक्सरसाइज़ करते नज़र आ रहे हैं। सुशांत के इस विडियो को देखकर फैन्स उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। इस विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, '#HumFitToIndiaFit में हमेशा से मेरा यकीन रहा है। वक्त पर शुरू हुई इस शानदार पहल के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौर को बड़ा थम्स अप। ...और अब मैं नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत और पूरे नीति आयोग की शानदार टीम को यह चैलेंज देता हूं।'
#HumFitToIndiaFit is what I’ve always believed in. Big thumbs up for this wonderful and timely initiative by… https://t.co/ZwfG0TGYzb
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) 1527252359000 इन दिनों केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहा कैंपेन 'हम फिट तो इंडिया फिट' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस मुहिम के साथ कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी जुड़ चुके हैं। इस गैलरी में देखें, किन स्टार्स ने कैसे किया यह चैलेंज पूरा...
बिग बी ने अपने अंदाज में इस चैलेंज को स्वीकार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge की चुनौती को स्वीकार करते हैं। मुख्य मंत्राः हमेशा ऐक्टिव रहें। हर काम के लिए खुद उठें, रोज जिम जाएं, किसी भी तरह के लालच से खुद को दूर रखें, सैर पर जाएं, सूरज को अक्सर देखें!
ऐक्टर रितिक रोशन ने साइकिल चलाते हुए विडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि वह रोज इसी तरह अपने ऑफिस जाते हैं और मुंबई के ट्रैफिक को मात देते हैं। फिर अपने पैरंट्स राकेश और पिंकी रोशन, टाइगर श्रॉफ और कुणाल कपूर को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट भी किया। हालांकि रितिक को इसके लिए ट्रोल भी होना पड़ गया। दरअसल रितिक को ट्रैफिक रूल्स न फॉलो करते हुए साइकिल चलाते हुए मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने काफी ट्रोल किया। जिसके बाद मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई और उन्हें ट्वीट कर लोकेशन शेयर करने के लिए कह डाला।
ऐक्टर रणदीप हुड्डा की गिनती इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में होती है। वह नैशनल लेवल के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने इस चैंलेज को देने के लिए रेसलर बबीता फोगाट को शुक्रिया अदा करते हुए, केंद्रीय मंत्री राठौड़ की भी ऐसे मुद्दे को देश के सामने लाने के लिए तारीफ की है। रणदीप ने ट्वीट करते हुए एक विडियो भी शेयर किया है जिसमें वह घुड़सवारी करते हुए बाधाओं को पार करते हुए नजर आए।
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जिमनास्टिक फिटनेस के लिए जाने जाते ऐक्टर टाइगर श्रॉफ ने इस चैलेंज के लिए रितिक को शुक्रिया कहते हुए एक छोटा विडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं । इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'तरीके अनेक पर मकसद सिर्फ एक #HumFitTohIndiaFit.' जिसके साथ उन्होंने मंत्री राठौड़ की तारीफ करते हुए सोनम कपूर, करण जौहर और फरहान अख्तर को इस फिटनेस चैलेंस के लिए नॉमिनेट किया।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली भी इस चैलेंज से जुड़े गए हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने विराट, रितिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को नॉमिनेट किया है। जिसके जवाब में विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महेंद्र सिंह धोनी को नॉमिनेट किया है। खास बात है कि पीएम ने चैलेंज स्वीकार करते हुए जल्द अपना विडियो शेयर करने की बात कही है। वहीं अनुष्का ने अपना चैलेंज विडियो शेयर कर दिया है।
ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिटनेस चैलेंज को न केवल स्वीकारा, बल्कि अपने जिम सेशन का एक विडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा वर्कआउट को शेयर करते हुए पति विराट को उन्हें ट्राई करने के लिए भी कहा है।
फेमस टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' की ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी इस चैलेंज को ट्राई दिया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि स्टेमिना बढ़ाने के लिए वह रोजाना इस एक्सरसाइज को करती हैं। ये हर किसी के लिए फिट रहने के लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। खास बात है कि उन्हें इस चैलेंज के लिए गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने नॉमिनेट किया है। जिसके साथ सौम्या ने उन्हें देश के प्रभावी नेताओं में से एक बताते हुए बड़ा प्रेरणास्रोत बताया है।
टीवी इंडस्ट्री में 'अंगूरी भाभी' के नाम से मशहूर ऐक्ट्रेस शुभांगी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोज व विडियो पोस्ट करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपने जिम में काफी पसीना बहाती नजर आईं। उन्होंने लिखा, 'हम सभी साथ कर सकते हैं! आइए हम सभी फिटनेस को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। हम फिट तो इंडिया फिट' इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस फेम विकास गुप्ता, अर्शी खान, करण पटेल, रोहिताश्व गौड़, मशहूर प्रड्यूसर एकता कपूर, आसिफ शेख और विकास कालांत्री को चैलेंज किया है।
बता दें कि अब तक कई फिल्मी सितारे इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकारते हुए अपना विडियो पोस्ट कर चुके हैं। जहां रितिक ने साइकलिंग करते हुए अपना विडियो पोस्ट किया है वहीं विराट ने पुशअप्स करते हुए अपना विडियो डाला है।
No comments:
Post a Comment