सुपरस्टार रजनीकांत फैन्स को अपना जलवा दिखाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। इस बार रजनीकांत अपनी फिल्म 'काला' को दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयार हैं। फैन्स भी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्ममेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया है और यह फैन्स को फिल्म देखने के लिए ललचाने के लिए काफी है। धनुष ने भी इस ट्रेलर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर एक स्लम एरिया के लोगों को संबोधित करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद रजनीकांत की ग्रैंड लेकिन कॉमिक अंदाज में एंट्री होती है। ट्रेलर में रजनीकांत को काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है। रजनीकांत को हुमा कुरैशी के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाया गया है।
यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें रजनीकांत काला करीकलन नाम के गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं। वहीं नाना पाटेकर फिल्म में एक ताकतवर नेता के किरदार में दिखाई देंगे। रंजीत की पिछली फिल्मों की तरह 'काला' भी एक कड़ा राजनीतिक संदेश देगी।
फिल्म को धनुष ने प्रड्यूस किया है। हुमा कुरैशी और एस्वरी राव भी फिल्म में मुख्य भूमिका ने नजर आएंगी। देखें फिल्म का ट्रेलर:
इतना ही नहीं, इस फिल्म और रजनीकांत के लिए फैन्स की दीवानगी को देखते हुए ट्विटर इंडिया ने इसके लिए खास तरह का इमोजी भी तैयार किया है।
ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर एक स्लम एरिया के लोगों को संबोधित करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद रजनीकांत की ग्रैंड लेकिन कॉमिक अंदाज में एंट्री होती है। ट्रेलर में रजनीकांत को काफी स्क्रीन स्पेस दिया गया है। रजनीकांत को हुमा कुरैशी के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाया गया है।
यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें रजनीकांत काला करीकलन नाम के गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं। वहीं नाना पाटेकर फिल्म में एक ताकतवर नेता के किरदार में दिखाई देंगे। रंजीत की पिछली फिल्मों की तरह 'काला' भी एक कड़ा राजनीतिक संदेश देगी।
फिल्म को धनुष ने प्रड्यूस किया है। हुमा कुरैशी और एस्वरी राव भी फिल्म में मुख्य भूमिका ने नजर आएंगी। देखें फिल्म का ट्रेलर:
इतना ही नहीं, इस फिल्म और रजनीकांत के लिए फैन्स की दीवानगी को देखते हुए ट्विटर इंडिया ने इसके लिए खास तरह का इमोजी भी तैयार किया है।
Get ready to celebrate #Kaala with a custom emoji on Twitter. Tweet in Tamil, Telugu or Hindi and use the hashtag… https://t.co/631LUZ0jYa
— Twitter India (@TwitterIndia) 1527481406000 Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment