Tuesday, May 22, 2018

'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज, पोस्टर में दिलजीत के दिखे दो अलग लुक

actor diljit dosanjh reveals new poster of his upcoming film soorma at arena in birmingham
हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जीवनी पर आधारित बायॉपिक फिल्म ' सूरमा' में ऐक्टर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आनेवाले हैं। हाल ही में दिलजीत ने अपने यूके कॉन्सर्ट के दौरान फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। दिलजीत ने बर्मिंघम एरिना में अपने सोल्ड-आउट शो के दौरान फिल्म के नए पोस्टर को पेश किया। दरअसल 16 हजार की कपैसिटी वाले इस एरिना में दिलजीत के शो के सभी टिकट बिकने से एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है। जहां ऐक्टर-सिंगर ने अपने कई पॉप्युलर गाने के अलावा रॉयल कपल प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के लिए भी खास सॉन्ग गाया। फिल्म के इस पोस्टर को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रेलर जब आएगा तभी पता चलेगा... क्या है सूरमा।'


मालूम हो कि फिल्म 'सूरमा' भारतीय हॉकी के नामचीन खिलाड़ी संदीप सिंह के लाइफ और करियर पर बेस्ड फिल्म है। फिल्म के इस नए पोस्टर में पूर्व कप्तान संदीप के जीवन से जुड़े दो खास पहलू को दिखाया गया है। जिसमें एक ओर वह व्हीलचेयर पर निराश बैठे दिख रहे हैं तो दूसरे में हॉकी ग्राउंड में उनका जोशीला अंदाज देखते ही बन रहा है। ऐसे फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी फिल्म से जुड़े अपने किरदार को लेकर कुछ दिनों पहले एक ट्वीट शेयर किया था।

For my undying love for sports and my country. Meet Harpreet aka Preet – who believes in pushing the boundries. Kn… https://t.co/wtmdPGrGWT

— taapsee pannu (@taapsee) 1526360301000

यहां बता दें कि इस फिल्म के लिए दिलजीत और तापसी ने अपने लुक और डायट पर काफी मेहनत करने के साथ ही हॉकी खेल की भी काफी प्रैक्टिस की है। जिसकी ट्रेनिंग खास तौर से उन्हें खुद संदीप सिंह ने कराई है। संदीप सिंह अपने दौर के एक लेजंड हॉकी खिलाड़ी माने जाते हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है। हॉकी के खेल में संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक मूव ड्रैग-फ्लिकर में खास माहिर माना जाता है। बता दें, डायरेक्टर शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐक्टर दिलजीत दोसांझ, अगंद बेदी और ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को ऐक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने प्रड्यूस किया है, जो इस साल 13 जुलाई को रिलीज होनेवाली है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment