Thursday, May 31, 2018

फिर टली ऐश्वर्या राय की फिल्म 'फन्ने खान' की रिलीज

aishearya rai bachchan starrer fanne khan release postponed
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ' फन्ने खान' की रिलीज एक बार फिर से टल गई है। अब यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्या के ऑपोजिट राजकुमार राव नजर आएंगे। इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी हैं। मेकर्स ने गुरुवार को इस फिल्म के रिलीज के टल जाने की घोषणा की है।

बता दें कि पहले यह फिल्म 15 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाकर 13 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया था। अब एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब यह 3 अगस्त को पर्दे पर आएगी। अगर ऐश्वर्या की 'फन्ने खान' 15 जून को रिलीज होती तो यह फिल्म सलमान खान की 'रेस 3' के साथ क्लैश करने वाली थी। फैन्स इस क्लैश का भी दिलचस्पी से इंतजार कर रहे थे। अब 3 अगस्त को यह फिल्म इरफान खान की फिल्म 'कारवां' से क्लैश करेगी। हाल ही में इरफान खान ने अपनी फिल्म 'कारवां' का पोस्टर शेयर किया था।

'फन्ने खान' में ऐश्वर्या एक सिंगर के रोल में हैं। बता दें कि लगभग 15 साल बाद ऐश्वर्या और अनिल कपूर साथ में पर्दे पर नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों स्टार्स 'हमारा दिल आपके पास है' और 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment