Sunday, May 27, 2018

यूएस में माधवन संग शूटिंग करते दिखे शाहरुख

shahrukh is shooting for zero with r madhavan in america
बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ' जीरो' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल में ही रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने ऑडियंस के बीच अच्छा प्रभाव छोड़ा है। बता दें कि शाहरुख खान इस समय ऐलबामा में आर माधवन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

पढ़ें-
क्या खास करण का बर्थडे सेलिब्रेट करने शाहरुख पहुंचेंगे न्यू यॉर्क?


ऐलबामा से दोनों की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और यह लोगों को फिल्म के लिए और उतावला कर रही हैं। तस्वीर में दोनों ही ऐक्टर सेलिब्रेशन के मूड में दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कोई केक काट रहा है और शाहरुख और माधवन उसे चियर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख फिल्म में एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो बॉलिवुड फिल्मों का शौकीन है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इन सबके अलावा सलमान खान, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट भी फिल्म में स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें- जब बिग बी ने ठुकरा दिए शाहरुख के 10 लाख रुपये

'जीरो' फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म क्रिसमस से पहले 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। वहीं, कुछ रिपोर्ट का यह भी कहना है कि अनुष्का शर्मा फिल्म में एक मानसिक रूप से विकलांग लड़की का किरदार निभा रही हैं।
Zero-Film
बर्थ डे स्पेशलः करण के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment