Tuesday, May 29, 2018

नासा में 'जीरो' के लिए शूटिंग कर रहे शाहरुख-अनुष्का

shahrukh and anushka shooting for zero in nasa
बॉलिवुड के किंग खान की आने वाली फिल्म ' जीरो' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। वहीं, खबर आ रही है कि शाहरुख खान इस समय नासा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ इस शूटिंग में अनुष्का शर्मा भी हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख ने बेटी सुहाना को 18वें बर्थडे पर किया विश, कहा..

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा, आर माधवन के साथ नासा में फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि टीम इस समय में अमेरिका में फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग कर रही है। वहां फिल्म की शूटिंग में 45 दिन का समय लगेगा। बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले भी अपनी फिल्म 'स्वदेश' इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में शूटिंग कर चुके हैं।
shahrukh-anushka
बेटे अबराम के 5वें बर्थडे पर, शाहरुख के 5 फेमस कोट्स
Loading
X

फिल्म में सलमान खान, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट भी स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी। शाहरुख इस फिल्म में एक बौने व्यक्ति की भूमिका में हैं, वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का फिल्म में एक वैज्ञानिक की भूमिका निभा रही हैं जो अपने प्रयासों में अक्सर फेल हो जाती है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय कर रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस से पहले 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment