विश्व हिंदू परिषद ने अब एक और बॉलिवुड फिल्म पर आपत्ति दर्ज कराई है। परिषद ने कहा है कि वह सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रड्यूस की गई फिल्म ' लवरात्रि' को रिलीज नहीं होने देगी क्योंकि इसका टाइटल हिंदू त्योहार के नाम से मिलता-जुलता है और यह त्योहार का अर्थ गलत ढंग से दिखाता है।
वीएचपी के इंटरनैशनल वर्किंग प्रेजिडेंट आलोक कुमार ने कहा, 'हम देश के सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज होने की इजाजत नहीं देंगे। हम नहीं चाहते कि इस फिल्म के नाम के चलते हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यह फिल्म नवरात्रि के त्योहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह नवरात्रि के मीनिंग को गलत ढंग से बताती है।' फिल्म 'लवरात्रि' गुजरात की कहानी पर आधारित है और इस साल 5 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान रिलीज हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्में विश्व हिंदू परिषद के निशाने पर रह चुकी हैं। इससे पहले विरोध के चलते संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर भी 'पद्मावत' किया गया था। गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रड्यूस की गई इस फिल्म 'लवरात्रि' से सलमान खान के बहनोई और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
वीएचपी के इंटरनैशनल वर्किंग प्रेजिडेंट आलोक कुमार ने कहा, 'हम देश के सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज होने की इजाजत नहीं देंगे। हम नहीं चाहते कि इस फिल्म के नाम के चलते हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यह फिल्म नवरात्रि के त्योहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह नवरात्रि के मीनिंग को गलत ढंग से बताती है।' फिल्म 'लवरात्रि' गुजरात की कहानी पर आधारित है और इस साल 5 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान रिलीज हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्में विश्व हिंदू परिषद के निशाने पर रह चुकी हैं। इससे पहले विरोध के चलते संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदलकर भी 'पद्मावत' किया गया था। गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रड्यूस की गई इस फिल्म 'लवरात्रि' से सलमान खान के बहनोई और अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment