Wednesday, May 30, 2018

देखिए, संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर की 'संजू' का ट्रेलर

the first trailer for the ranbir kapoor starrer sanju released
पोस्टर्स और शॉर्ट टीज़र के बाद रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और यह टीज़र की तरह ही दमदार नज़र आ रहा। राजकुमार हिरानी की 'संजू' संजय दत्त की बायॉपिक है, जिसमें उनके अच्छे और बुरे दिनों की झलकियां पेश की गई हैं। फिल्म में बिंदास संजू अपनी कहानी खुलकर बताते दिख रहे हैं।

फिल्म के टीज़र ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया और इसीलिए फैन्स को ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार था। फिल्म में रणबीर कपूर के लुक के सभी कायल हो गए थे, क्योंकि उनका अंदाज़ हूबहू संजय दत्त के कैरक्टर में ढला नजर आया है। यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है। 'संजू' के ट्रेलर की शुरुआत होती है जेल से निकलते हुए संजय दत्त से, यह सीन उस वक्त का है जब संजय दत्त यरवदा जेल से बाहर निकल रहे थे। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर अपनी लाइफ में आए उथल-पुथल का जिक्र करते नज़र आ रहे। कल एक नया पोस्ट रिलीज़ हुआ था, जिसमें अनुष्का शर्मा दिखी हैं। ट्रेलर में वह रणबीर से पूछ रहीं कि अपनी बीवी के अलावा और कितनी लड़कियों के साथ तुम सो चुके हो? जिसपर संजू बने रणबीर कहते हैं 350। ट्रेलर में संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की भी कुछ झलकियां हैं। ट्रेलर को बोमन ईरानी, करण जौहर जैसे तमाम सितारों ने ट्विटर पर शेयर भी किया है।

OMG @RajkumarHirani you genius !! And OMGGGG #RanbirKapoor you bonafide ROCKSTAR! What a mindblasting trailer!!!!!… https://t.co/fWEwbY2ZO8

— Karan Johar (@karanjohar) 1527668439000


sanju
देखें, 'संजू' के पोस्टर में रणबीर कपूर संजय दत्त की तरह ही दिख रहे
Loading
X

इस फिल्म में संजय दत्त की मां नर्गिस के रोल में दिखेंगी मनीषा कोइराला, जबकि पिता सुनील दत्त की भूमिका में होंगे परेश रावल। सोनम कपूर उनकी लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी और विकी कौशल बनेंगे उनके बेस्ट फ्रेंड। फिल्म में अनुष्का शर्मा, करिश्मा तना, जिम सरभ भी कैमियो रोल में नज़र आनेवाले हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment