Showing posts with label #MeToo. Show all posts
Showing posts with label #MeToo. Show all posts

Wednesday, October 10, 2018

October 10, 2018 0
जैसे-जैसे दिन निकलता जा रहा है #MeToo अभियान की हवा काफी तेज होती जा रही है। फिल्मी दुनिया में ' संस्कारी बाबूजी' पर पिछले दिनों राइटर विंता नंदा (शो तारा की प्रड्यूसर/राइटर) ने रेप का आरोप लगाया। इस आरोप के अगले ही दिन एक और महिला ने ऐक्टर आलोक नाथ पर कुछ ऐसे ही संगीन आरोप लगाए हैं। विंता के बाद अब फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की एक क्रू मेंबर ने भी उनपर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है।

62 वर्षीय महिला ने अपना नाम न बताते हुए एक न्यूज़ पोर्टल को आपबीती सुनाई है। वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कहानी कुछ इस तरह से बताई है।

#MeToo: आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, राइटर ने सुनाई आपबीती

'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उस समय रात वाले सीन की शूटिंग चल रही थी और वह उनके लिए (आलोक नाथ) कॉस्ट्यूम लेकर उनके पास गई। उन्होंने कहा, जैसे ही उन्हें कपड़े दिए वह उनके सामने ही अपने कपड़े उतारने लगे। वह हैरान थीं और वहां से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश करने लगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वह वहां से भागने की कोशिश करने लगीं तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ लिया और इस दौरान उनसे हाथापाई भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि वह झटके से उनका हाथ छुड़ाकर उस कमरे से भाग निकली थीं।

#MeToo का इंतजार करने की जगह #ITSNOTOK कहने का वक्त

रेप हुआ होगा पर किसी और ने किया होगा: आलोक नाथ

उन्होंने कहा है कि वह इस घटना से काफी सहमी हुई थीं लेकिन उन्होंने उनकी शिकायत इसलिए नहीं की क्योंकि आलोक नाथ सूरज बड़जात्या (प्रड्यूसर) के काफी क्लोज़ थे। उन्होंने पोर्टल को बताया कि वह इस घटना से इस कदर डरी हुई थीं कि उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से ही दूर रहने का फैसला ले लिया। महिला ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि CINTAA (सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन) ने इस मामले पर ऐक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने विंता नंदा की हिम्मत को भी सल्यूट किया है कि उन्होंने खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखी है। उन्होंने विंता की हिम्मत का सम्मान करते हुए कहा कि काश वह भी उनकी तरह दुनिया के सामने आकर सच बोल सकतीं, लेकिन वक्त आगे बढ़ चुका है और अब वह अपनी फैमिली पर इन चीजों का असर नहीं होने देना चाहतीं।

जानें क्या है #MeToo मूवमेंट, कहां से शुरू हुआ और क्यों मचा है बवाल

metoo movement 90s actor alok nath accused of rape by screenwriter
#MeToo: 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप
Loading
X

1999 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे स्टार्स थे।

विंता नंदा ने कहा, आलोक नाथ की पत्नी को पता थी रेप की बात

metoo movement mj akbar accused of harassment by female journalists
महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
Loading
X

विंता ने सोशल मीडिया पर क्या कहा है
राइटर और फिल्ममेकर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया है। इस पोस्ट में विंता ने विस्तार से बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में पॉप्युलर शो 'तारा' के दौरान उनके साथ रेप किया। हालांकि इस पूरी पोस्ट में विंता ने आलोकनाथ का कहीं नाम नहीं लिया है। वह अपनी गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी रोककर मुझे मेरे घर ड्रॉप करने के लिए कहा। मैं विश्वास करके गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद मुझे हल्का-हल्का याद है। मुझे याद है कि और ज्यादा शराब मेरे मुंह में डाली गई और काफी हिंसा की गई। अगली सुबह मैं जब उठी तो मुझे काफी दर्द हो रहा था। मेरा सिर्फ रेप ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर और नृशंस व्यवहार किया गया। मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं पाई। मैंने अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इसे भूलने और आगे बढ़ने की सलाह दी।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com