जवाब में करीना कपूर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि दोनों की जोड़ी अच्छी जमेगी। दोनों साथ में फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। कार्तिक Massy (दमदार) हैं और सारा Classy हैं। मास और क्लास काम कर जाता है।'
अब करीना के इस बयान के बाद कार्तिक ने भी इस पर रिऐक्ट किया। उनसे ब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके लिए कॉम्प्लिमेंट की तरह है। उन्होंने यह भी कहा कि खास तौर पर जब उनकी फेवरिट करीना कपूर खान ने ऐसा कहा तो इससे उनके चेहरे पर और बड़ी मुस्कान आ गई।
साल 2018 स्टार किड्स के लिए काफी स्पेशल रहा है, क्योंकि कई सारे स्टार किड्स ने इसी साल बॉलिवुड में डेब्यू किया है। (Pics: Yogen shah)
कुछ ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो डेब्यू की तैयारी में हैं।
इस लिस्ट में सारा अली खान और अनन्या पांडे भी शामिल हैं।
बीते दिनों शनिवार शाम को दोनों साथ नजर आईं।
जहां सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' और रणवीर सिंह के साथ 'सिम्बा' में नज़र आएंगी...
वहीं अनन्या टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से अपना ड्रीम डेब्यू कर रही हैं।
जहां दोनों का अभी फिल्मी पर्दे पर खुद को साबित करना बाकी है, वहीं दोनों का पब्लिक अपीयरेंस अब तक बेहद स्टनिंग रहा है।
पिछले दिनों दोनों डिनर पार्टी के बाद साथ दिखीं।
वहां सारा इस लाइट ब्राउन ड्रेस में काफी ग्रेसफुल दिख रही थीं।
अनन्या डेनिम स्कर्ट और शर्ट में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं।
No comments:
Post a Comment