Monday, March 11, 2019

करण जौहर की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कलंक' का पिछले दिनों एक-एक कर स्टार पोस्टर्स जारी किया गया, जिसमें वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित के पोस्टर्स शामिल थे। इन स्टार्स के पोस्टर के साथ-साथ इनके किरदार का भी परिचय कराया गया है। अब मेकर्स इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ करने की तैयारी में हैं और इससे पहले जारी की जा चुकी है इन किरदारों की कुछ नई तस्वीरें।

बता दें कि इस फिल्म का टीज़र कल मंगलवार को रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले इन किरदारों का नई तस्वीरें भी रिलीज़ की गई हैं। इस धुंधली सी तस्वीर में वरुण धवन हैं, जहां उनके बालों से उन्हें आप पहचान सकते हैं।

#KALANK. Teaser out tomorrow https://t.co/DkOXX2eBtm

— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) 1552286196000

वरुण ने अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस फिल्म का टीजर कल रिलीज़ किया जाएगा। बाकी के ऐक्टर्स की भी नई तस्वीरें रिलीज़ की गई हैं।



इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक वर्मन, जिसमें लीड रोल में नजर आएंगे वरुण धवन और आलिया भट्ट। आपको याद होगा कि यह वही फिल्म है, जिसमें ऐक्टिंग के लिए ऐक्ट्रेस श्रीदेवी तैयार हो गई थीं और इसके कुछ समय बाद ही उनके निधन की खबर ने फैन्स को झकझोर दिया। अब उनके इसी रोल में नजर आ रही हैं माधुरी दीक्षित।


'कलंक' के साथ एक और इमोशनल स्टोरी जुड़ी है। दरअसल करण के पिता यश जौहर ने इस फिल्म को लेकर ताना-बाना बुनना शुरू किया था और निधन की वजह से इस फिल्म को बनाने की उनकी तमन्ना पूरी न हो सकी। 1940 के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म की एक झलक शेयर करते हुए करण ने फिल्म के साथ अपने इमोशनल कनेक्शन को भी व्यक्त किया है। बताना चाहेंगे कि यह फिल्म इस साल 19 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment