Monday, March 4, 2019

मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता दोनों अपनी मां के बहुत नजदीक हैं। हर साल दोनों बहनें अपनी मां का जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। इस बार भी दोनों बहनें इस खास मौके पर अपने मां के साथ थीं। हालांकि इस बार कोई बड़ी पार्टी नहीं रखी गई और केवल परिवार के नजदीकी दोस्तों के साथ एक डिनर रखा गया।

हालांकि इस डिनर में केवल फैमिली के लोग ही थी लेकिन एक व्यक्ति की गैर-मौजूदगी सबको खटक रही थी जोकि अरोड़ा फैमिली का काफी नजदीकी है। ख़ैर, यहां बात की जा रही है मलाइका के कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की जिनके साथ वह आजकल अक्सर दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram

Happy bday momsyyyyy 🤗♥️😘 @joycearora

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on


बता दें कि हाल में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि मलाइका और अर्जुन अप्रैल में ईसाई रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि अर्जुन अभी मलाइका की फैमिली से बच रहे हों या कुछ और मामला है कि जिसके कारण अर्जुन लोगों से आंख मिलाने से बच रहे हैं?
are arjun kapoor and malaika arora buying a house together
अर्जुन कपूर और मलाइका ने मिलकर खरीदा फ्लैट?
Loading
X

अर्जुन के अलावा जिन लोगों की गैरमौजूदगी की सबसे ज्यादा चर्चा रही वह थी मलाइका और अमृता की सबसे खास सहेलियों करीना और करिश्मा की। ये दोनों बहनें अरोड़ा बहनों की बेहद खास हैं और अक्सर इन चारों को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। ख़ैर, इस मौके पर कोई मौजूद रहा हो या नहीं, मलाइका और अमृता ने अपनी मां का यह दिन तो खास बना ही दिया।
malaika arora says she likes arjun kapoor
जब मलाइका अरोड़ा ने कहा 'मुझे अर्जुन कपूर पसंद हैं'
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment