Sunday, March 3, 2019

शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन
सारा अली खान ने जब से करण जौहर के चैट शो पर कार्तिक आर्यन से डेट करने की इच्छा जाहिर की है, तबसे उनकी खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। चर्चा यह भी है कि दोनों फिल्म में साथ आ रहे हैं। रविवार को दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया।

सारा और कार्तिक को पपराजी ने करीब 20 मिनट के अंतर पर क्लिक किया। सारा एयरपोर्ट पहले पहुंची, बाद में कार्तिक आर्यन। हालांकि कार्तिक को यह पूछते हुए सुना गया कि सारा पहुंच चुकी हैं?
View this post on Instagram

#saraalikhan #airportdiaries

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इम्तियाज अली की नेक्स्ट फिल्म में साथ नजर आएंगे, उसी की शूटिंग के लिए दिल्ली गए हैं।

View this post on Instagram

#kartikaaryan #airportdiaries

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


एयरपोर्ट पर सारा वाइट ट्रडिशनल विअर में थीं वहीं कार्तिक ग्रे टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में काफी स्मार्ट दिख रहे थे। दोनों ऐक्टर्स ने फटॉग्रफर्स से हाय-हेलो किया और उनको पोज भी दिए।

   
  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह शाहरुख की एक झलक पाने के लिए क्या-क्या करते थे।

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक ने बताया कि वह बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए उन्हें पता है कि एक फैन होने का क्या मतलब होता है। Courtesy: Kartik Aaryan Instagram

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक ने बताया कि वह शाहरुख एक झलक भर पाने के लिए बांद्रा में उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं।

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर से हैं। एक छोटे शहर का होने के बाद बॉलिवुड हीरो होना, उन्हें एक सपने जैसा लगता है।

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक बताते हैं कि उन्हें यह बात कहने में जरा भी शर्म नहीं कि लोग जब उनसे सेल्फी के लिए कहते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक बीते दिनों अपने होमटाउन ग्वालियर में फिल्म 'लुका-छिपी' शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी मां रोजाना सेट्स पर उनके लिए खाना लेकर आती थीं, यह सबसे अच्छी बात थी।

  • शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन

    कार्तिक ने बताया कि एक वक्त था जब अपने माता-पाता के साथ स्कूटर से शूटिंग देखने जाते थे। आज जब वह वहां शूटिंग करने पहुंचे तो लोग उनसे मिलने पहुंचे, यह इमोशनल करने वाला है।

शाहरुख के घर के बाहर खड़े रहते थे कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी पर बोलीं करीना कपूर
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment