Sunday, February 24, 2019

करण जौहर का चैट शो हर सीजन में कई खुलासे और कॉन्ट्रोवर्सीज लेकर आता है। यह सीजन भी काफी मसालेदार रहा। चैट शो के फाइनल एपिसोड की गेस्ट थीं करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा। इन दोनों ऐक्ट्रेस ने कई मजेदार खुलासे किए।

जहां प्रियंका चोपड़ा ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बारे में बोला वहीं करीना भी पीछे नहीं रहीं। बेबो ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बारे में बात की।
मलाइका-अर्जुन के रिलेशनशिप पर आया कन्फर्मेशन, प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा
kareena kapoors dating advice for sara ali khan
करीना ने डेटिंग को लेकर सारा को दी खास सलाह
Loading
X
करीना बोलीं, वह शानदार हैं। मुझे लगता है कि उनकी जोड़ी बढ़िया रहेगी। दोनों साथ में फिल्म करने का प्लान कर रहे हैं। दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। कार्तिक मेसी हैं, सारा क्लासी हैं। मास और क्लास हमेशी जमते हैं।'
sara ali khan says ranveer singh is married to big lioness
रणवीर सिंह ने की है 'शेरनी' से शादी: सारा अली खान
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment