ऐनिवर्सरी पर काजोल ने एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अजय के साथ फोटो खिंचवाती दिख रही हैं। हालांकि, जो लोग उनकी तस्वीर ले रहे हैं वह उन्हें रुकने के लिए कहते हैं। इस पर अजय थोड़े से नाराज होते हैं और फोटो खींचने के लिए कहते हैं।
विडियो के साथ काजोल ने मजेदार मेसेज लिखकर बताया कि वह अपनी ऐनिवर्सरी कैसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा,
मैं: तो आज तुम क्या करना चाहते हो
अजय: मुझे नहीं पता, तुम क्या करना चाहती हो
मैं: तुम्हें किस चीज की इच्छा है
अजय: घर में ही रहते हैं और बाहर से बढ़िया खाना ऑर्डर करते हैं
मैं: परफेक्ट
और वे खुशी-खुशी पजामे पहने रहते थे
काजोल के लिए जाहिर की थी फीलिंग्स
अजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी। आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी बनाए रखने वाले अजय ने कहा था कि उनके लिए काजोल जिंदगीभर का प्यार हैं। उनके बीच ऐसा बॉन्ड है कि वह एक-दूसरे से जो चाहे कह सकते हैं। न सिर्फ पब्लिक के सामने बल्कि घर में भी हम दोनों एक चिल आउट कपल हैं।
पद्मश्री से सम्मानित और 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुकी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काजोल अपनी ऐक्टिंग और प्यारी सी स्माइल के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा उनकी मैरिड लाइफ की बात करें तो वह और उनके पति अजय देवगन बेस्ट कपल भी कहे जाते हैं। आइए जानते हैं, उनके बारे में कुछ बेहद खास बातें। (तस्वीर साभार : इंस्टाग्राम)
काजोल ने फिल्मों की शुरुआत फिल्म 'बेखुदी' से की थी लेकिन 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। हर घर में सिमरन में किरदार पसंद किया गया। आज भी लोगों के दिलों पर इस फिल्म की छाप देखने को मिलती है।
बॉलिवुड में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को सबसे सफल जोड़ी माना जाता है। इनकी फिल्में हमेशा ही सफल रहीं। काजोल और शाहरुख ने साथ में 'बाजीगर,' 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे,' 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी हिट फिल्में दी।
काजोल को शीशा देखने का शौक नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह कई बार तो शूटिंग के दौरान भी खुद को मिरर में नही देखतीं। ।
काजोल जब भी कोई तस्वीर साझा करती हैं, थोड़ी ही देर में उनके फैंस का प्यार उन तक प्यारे कॉमेंट्स के जरिए पहुंच ही जाता है।
बेस्ट कपल कहे जाने वाले अजय और काजोल की शादी तब हुई, जब काजोल अपने करियर में पीक पर थीं। हालांकि उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और अजय देवगन से शादी कर ली। बॉलिवुड में आज इन्हें बेस्ट कपल कहा जाता है।
काजोल ऐसी ऐक्ट्रेस हैं कि लोगों को वह हर अंदाज में ग्रेसफुल लगती हैं चाहे वह ट्रडिशनल लुक में नजर आएं या फिर वेस्टर्न ड्रेस में। उस पर उनकी प्यारी सी स्माइल उन्हें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देती है।
No comments:
Post a Comment