Saturday, January 19, 2019

शनिवार को मुंबई में पीएम मोदी ने नैशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी मौजूद थे। पीएम ने कार्यक्रम में इन लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय सिनेमा और उसके बदलते रूप पर भी बात की। इस कार्यक्रम में कमीडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे थे। कपिल ने पीएम के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

कपिल शर्मा ने उद्घाटन समारोह में पीएम से मुलाकात की। इसके बाद कपिल ने ट्विटर पर इस मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की। कपिल ने पीएम के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी तारीफ की। कपिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा। फिल्म इंडस्ट्री और देश के बारे में आपकी प्रेरक और विचारशील बातों को सुनकर काफी अच्छा लगा। सर, मैं यह कहना चाहता हूं कि आपका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है।'

Respected pm Sh @narendramodi ji,it was nice meeting u n great knowing ur inspiring ideas and progressive views abo… https://t.co/s9wN2eQLPH

— KAPIL (@KapilSharmaK9) 1547904997000

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने सिनेमा के बारे में कहा कि हमारी फिल्मों में मानवीयता की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, 'बात चाहे फन पैदा करने की हो या फैन बनाने की है, हम हर जगह आगे हैं। आज युवा अगर बैटमैन का फैन है तो बाहुबली का भी फैन है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment