Wednesday, December 26, 2018

बॉलिवुड के दबंग खान सलमान खान का आज बर्थडे है। 27 दिसंबर 1965 में मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म लेने वाले सलमान आज की तारीख में बीटाउन के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। सलमान के नाम कई हिट फिल्में हैं, इसके साथ ही उन पर फिल्माए गए कई गाने भी ऐसे हैं जो रिलीज होते ही लोगों के दिलों में बस गए। उनके जन्मदिन पर हम लाए हैं सलमान के टॉप सॉन्ग्स।

साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने सलमान खान को स्टार बना दिया। इस रोमांटिक फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे। सलमान पर फिल्माया गया सॉन्ग 'मेरे रंग में रंगने वाली' भी इन सॉन्ग्स में से एक था।

X

साल 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के सॉन्ग 'ओ जाने जाना' आज भी कहीं बजता है तो शर्टलेस सलमान खान दिमाग में आ जाते हैं। बॉलिवुड के सबसे फिट ऐक्टर में से एक सलमान के इस गाने की पॉप्यलैरिटी आज भी कायम है।

X

सूरज बड़जात्या की साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म की स्टोरी से लेकर गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सलमान और माधुरी की रोमांटिक कैमिस्ट्री को दिखाता सॉन्ग 'पहला-पहला प्यार है' ऐसा हिट हुआ कि आज भी इसके चाहने वाले मौजूद हैं।

X

सलमान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को हिट करवाने वाली साल 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' भी सलमान के करियर की हिट फिल्मों में से एक हैं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही। सॉन्ग 'चांद छिपा बादल में' मूवी में इनकी शानदार केमिस्ट्री को दिखाता है। यह गाना सलमान के सुपरहिट सॉन्ग्स में से एक है।

X

सलमान खान के करियर को फिर से जिंदा करने वाली फिल्म और उन्हें दबंग का तमगा दाने वाली साल 2010 में रिलीज फिल्म 'दबंग' के गाने भी सुपरहिट थे। इसका टाइटल ट्रैक लोगों को इतना पसंद आया कि सभी सलमान के किरदार चुलबुल पांडे के किरदार की नकल करते हुए इसे गाने लगे।

X

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने इससे पहले रिलीज फिल्म 'एक था टाइगर' की सक्सेस को भी पीछे छोड़ दिया था। साल 2017 में आई इस फिल्म का ट्रैक 'स्वैग से स्वागत' तो इतना हिट हुआ कि हर जगह इसे सुना जा सकता है। लोगों की प्लेलिस्ट में भी यह गाना जरूर मौजूद रहता था। एक साल बाद भी इस सॉन्ग की दीवानगी कम नहीं हुई है।

X
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment