Friday, December 21, 2018

बॉलिवुड ऐक्‍टर अर्जुन रामपाल के खिलाफ बचे पैसे न देने के कारण क्रिमिनल केस किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, YT एंटरटेनमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी ने अर्जुन के खिलाफ शिकायत की है।

दरअसल, अर्जुन को 12 पर्सेंट ब्‍याज के हिसाब से 1 करोड़ रुपये का पेमेंट करना था लेकिन वह यह नहीं कर पाए। रामपाल ने इस साल 9 मई को कंपनी से लोन लिया था और उन्‍होंने वादा किया था कि 90 दिनों के अंदर वह इसे चुका देंगे।

बाद में कंपनी को जो चेक दिया गया, वह बाउंस हो गया और फिर कंपनी ने पैसों की रिकवरी के लिए नेगोशिएबल इंस्‍ट्रुमेंट्स ऐक्‍ट के तहत अर्जुन के खिलाफ केस कर दिया।

जिस कंपनी ने अर्जुन को पैसे दिए थे, वह फिल्‍मों को भी फंडिंग करती है और उसने रामपाल को दूसरों के बजाए काफी कम रेट में लोन दिया था। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के पास अर्जुन को किए जाने वाले किसी भी अमाउंट का अधिकार तब तक है जब तक उसके बचे पैसे रिकवर नहीं हो जाते हैं।

arjun rampal interview on his new movie paltan
'पलटन' की कहानी सुन रोंगटे खड़े हो गए थे: अर्जुन रामपाल
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment