Saturday, December 22, 2018

नई दिल्ली
बॉलिवुड के दिग्गज
अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह के पिछले दिनों मॉब लिंचिंग और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर पर दिए गए बयान पर अब ऐक्टर अनुपम खेर की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में यह सवाल भी किया कि 'आखिर और कितनी आजादी चाहिए?'

अनुपम खेर ने कहा, 'देश में इतनी आजादी है कि सेना को अपशब्द कहे जा सकते हैं, एयर चीफ की बुराई की जा सकती है और सैनिकों पर पथराव किया जा सकता है। आपको इस देश में और कितनी आजादी चाहिए? उन्हें (नसीरुद्दीन शाह) जो कहना था वह कह दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जो कहा वह सच है।'

Anupam Kher on Naseeruddin Shah's statement: There’s so much freedom in the country that you can abuse the army, ba… https://t.co/YcLpi66SIq

— ANI (@ANI) 1545482324000

क्या है मामला
दरअसल, कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन शाह ने देश में मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है और ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। वह कहते हैं कि देश के माहौल में काफी जहर फैल चुका है और इस जिन्न को बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है।'

naseeruddin shah repeats intolerance remark
मैंने ऐसा क्या कहा है, जो गद्दार हो गया: नसीरुद्दीन शाह
Loading
X

'मुझे डर लगता है कि कल को मेरे बच्चे बाहर निकलेंगे तो भीड़ उन्हें घेरकर पूछ सकती है कि तुम कौन हो? हिंदू या मुसलमान? ऐसे में वह क्या जवाब देंगे? इस स्थिति में सुधार की जरूरत है और जिन्न को बोतल में बंद करना होगा।'

एक इंटरव्यू के दौरान कही गई इन बातों का विडियो नसीरुद्दीन शाह ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद उनकी आलोचना होना शुरू हो गई थी। इस विरोध के चलते अजमेर साहित्य महोत्सव में होने वाले ऐक्टर के कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा था।

सिनेमा टिकट पर जीएसटी कम होने पर भी दिया बयान
सिनेमा के टिकट पर जीएसटी दर कम किए जाने पर भी अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'टिकट पर जीएसटी दरों को 18% से 12% किया जाना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इस कदम का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। फिल्में न सिर्फ एंटरटेन करती हैं बल्कि टूरिजम को भी बढ़ावा देती हैं।'

Anupam Kher on GST rates being slashed on movie tickets: This is a historic day for Indian film industry that GST r… https://t.co/954R794qSz

— ANI (@ANI) 1545481979000

मूवी टिकट पर जीएसटी कम किए जाने को लेकर बॉलिवुड ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। अक्षय कुमार और अजय देवगन ने इसके लिए पीएम को शुक्रिया कहा, वहीं प्रड्यूसर गिल्ड की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर इस कदम का स्वागत किया गया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment