रणबीर के हेयर स्टाइलिस्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रणबीर नीले रंग का बंद गला कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। रणबीर ने इस कुर्ते को ब्लैक पजामे और ब्लैक सैंडल्स के साथ मैच किया था। फोटो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवाली के मौके पर रणबीर कितने हैंडसम लग रहे थे।
रणबीर अभी हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं। बता दें कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर आजकल अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं और रणबीर उन्हीं से मिलने अमेरिका गए थे। जहां तक रणबीर के फिल्म प्रॉजेक्ट्स की बात है तो वह फिलहाल अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
बॉलिवुड में अपने शानदार अभिनय के बल पर कपूर खानदान का नाम रोशन कर रहे रणबीर कपूर का आज जन्मदिन है। आजकल के लड़कों की तरह रणबीर को भी लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं रणबीर की लग्जरी कारों की फेहरिस्त...
हो सकता है रणबीर को इस सुपरकार के नाम में लगा R अच्छा लगा हो। खैर वजह जो भी हो, रणबीर को कई मौकों पर इस कार की सवारी करते देखा गया है। बॉलिवुड के कई 'ए' लिस्ट ऐक्टर्स के पास भी है यह कार।
रणबीर को यह स्टाइलिश स्पोर्टी कार में घूमना बेहद पसंद है। सबसे तेज दौड़ने वाली एसयूवी में से एक रेंज रोवर की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में यह कार एकदम परफेक्ट है।
रणबीर को ऑडी A8 का भी शौक है। रणबीर के पास जो कार है वो इसमें टॉप मॉडल W12 है। यह कार 500 बीएचपी पावर वाले इंजन के साथ 625 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार को टॉप स्पीड 250 Kph पकड़ने में मात्र 5 सेकंड का समय लगता है।
यह कार रणबीर की रॉयल्टी को शो करती है। Mercedes Benz G-Class G63 AMG को कुछ लोग महिंद्र की बोलेरो समझने की भूल भी कर सकते हैं। मगर इस कार को ड्राइव करते ही दोनों में फर्क तुरंत समझ जाएंगे। इसका इंजन अधिकतम 544 बीएचपी पावर का और 760 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
कार के मामले में रणबीर के पिता भी कुछ कम शौकीन नहीं हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 series है। बिजनसमैन की पसंदीदा यह कार पावरफुल इंजन और शार्प लुक के लिए जानी जाती है।
एसयूवी में टॉप निसान X-Trail भी ऋषि कपूर के गैरेज की शोभा बढ़ाती है। 148 बीएचपी पावर का इसका इंजन करीब 320 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
No comments:
Post a Comment