बॉलिवुड की सबसे रोमांटिक और खुलकर प्यार करने के लिए मशहूर जोड़ी अब शादी के बंधन में बंध गई है। सोशल मीडिया में दीपिका-रणवीर को शादी की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। अलग-अलग हैशटैग और नाम ट्रेंड हो रहे हैं, ट्विटर पर शुभकामनाओं का तूफान सा मच गया है।
देखें: रणवीर-दीपिका की शादी की पहली तस्वीरें
दीपिका-रणवीर के सबसे करीबी दोस्त करण जौहर ने इस प्रेमी जोड़े को शादी की बधाई देते हुए लिखा, 'स्टनिंग गॉर्जियस और ब्यूटीफुल कपल, नजर उतार लो, दीपिका-रणवीर बधाई हो, दोनों को प्यार, जीवनभर प्यार और खुशियों की कामना।' ऐक्ट्रेस निमरत कौर और सिमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट कर दीपवीर को बधाई दी है।
करण के अलावा और भी तमाम सितारों ने इस नए-नवेले जोड़े को मंगलकामनाओं के साथ बधाई दी। दीपिका-रणवीर ने आज 14 नवंबर को कोंकणी तरीके से शादी रचा ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी मुहुर्त के हिसाब से सुबह 7 बजे हुई है।
देखें: रणवीर-दीपिका की शादी की पहली तस्वीरें
दीपिका-रणवीर के सबसे करीबी दोस्त करण जौहर ने इस प्रेमी जोड़े को शादी की बधाई देते हुए लिखा, 'स्टनिंग गॉर्जियस और ब्यूटीफुल कपल, नजर उतार लो, दीपिका-रणवीर बधाई हो, दोनों को प्यार, जीवनभर प्यार और खुशियों की कामना।' ऐक्ट्रेस निमरत कौर और सिमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट कर दीपवीर को बधाई दी है।
Such a stunning gorgeous and beautiful couple!!!! Nazar utar lo! @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Badhai ho… https://t.co/7YvGBx3v2Z
— Karan Johar (@karanjohar) 1542192705000 Huge congratulations @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Here’s to the blissful ever after of every step you walk together... ����♥️����
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) 1542192225000 Dearest @RanveerOfficial & @deepikapadukone .. as you embark on a journey of life together.. sending you oh! countl… https://t.co/bwkwaRev4C
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) 1542194870000 करण के अलावा और भी तमाम सितारों ने इस नए-नवेले जोड़े को मंगलकामनाओं के साथ बधाई दी। दीपिका-रणवीर ने आज 14 नवंबर को कोंकणी तरीके से शादी रचा ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी मुहुर्त के हिसाब से सुबह 7 बजे हुई है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment