Monday, November 12, 2018

हाइलाइट्स
  • मार्वल कॉमिक्स के लेजंड स्टैन ली का सोमवार रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज मार्वल के को क्रिएटर स्टैन ली के ही दिमाग की उपज थे।
  • स्टैन ने 1961 में फैंटेस्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी।
  • स्टैन की पत्नी जॉन का पिछले ही साल निधन हुआ था।
लॉस एंजेल्स
मार्वल कॉमिक्स के लेजंड स्टैन ली का सोमवार रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज मार्वल के को क्रिएटर स्टैन ली के ही दिमाग की उपज थे। स्टैन ली का अचानक निधन कैसे हुआ इसकी फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। उन्हें किसी तरह की बीमारी की सूचना भी अभी नहीं आई है।


स्टैन के दुनिया छोड़ने की खबर उनकी बेटी ने खुद दी। अमेरिका के लॉस एंजेल्स के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक जता रहे हैं। स्टैन को कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी देखा गया था। मार्वल के उनके बनाए किरदारों को सिनेमा में निभानेवाले लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Today, we pause and reflect with great sadness on the passing of Stan Lee: https://t.co/J0cwgdn677 https://t.co/eOBdZAqdZ0

— Marvel Entertainment (@Marvel) 1542052480000

स्टैन ने 1961 में फैंटेस्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। जैक किर्बी उनके पार्टनर रहे, जिनका 1994 में निधन हो गया था। स्टैन की पत्नी जॉन का पिछले ही साल निधन हुआ था।

teacher dressed as spiderman teaches computer science
यहां 'स्पाइडरमैन' कंप्यूटर सायेंस पढ़ाता है
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment