Friday, November 30, 2018

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ' 2.0' गुरुवार को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही खासकर साउथ में मॉर्निंग शो में 95 पर्सेंट ऑक्युपेंसी दर्ज की गई। हिंदी दर्शकों में इसका क्रेज मिला-जुला दिखाई दिया और ओपनिंग शो में ऑक्युपेंसी 40 पर्सेंट ही रही।

इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 2.0 ने ऑल ओवर इंडिया में करीब 64 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन की कमाई बढ़िया है लेकिन फिल्म की तुलना अगर 'बाहुबली 2' से की जाए तो यह पीछे है।
rajinikanths fans celebrate his movie 2 0 release
रजनीकांत के फैंस ने '2.0' की रिलीज पर मनाया जश्न
Loading
X

'बाहुबली 2' यानी 'बाहुबली द कनक्लूजन' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली थी जो कि करीब 123 करोड़ के आसपास थी। इस लिहाज से देखा जाए तो बाहुबली 2 की पहले दिन की कमाई, 2.0 की पहले दिन की कमाई की करीब-करीब दोगुनी थी। फिलहाल यह तो बात है पहले दिन की देखते हैं 2.0 आगे दर्शकों को कितना लुभा पाती है।
यहां देखें, 2.0 का रिव्यू
यहां देखें 2.0 का पहले दिन का कलेक्शन

मुंबई- 6,50,00,000 के आसपास

दिल्ली/यूपी- 4,86,00,000

पूर्वी पंजाब - 1,93,00,000

राजस्थान- 1,28,00,000

सीपी बेरार- - 1,32,00,000

सीआई- 93,00,000
film 2 0 this is how akshay kumars look was created
फिल्म '2.0': ऐसे तैयार हुआ अक्षय कुमार का खतरनाक लुक
Loading
X

निजाम आंध्र - 16,79,00,000

मैसूर/कर्नाटक - 7,26,00,000

तमिलनाडु - 16,50,00,000 करीब

केरल- 3,44,00,000

पश्चिम बंगाल - 1,06,00,000

बिहार - 1,22,00,000

असम - 29,00,000

उड़ीसा- 68,00,000

टोटल- 64,06,00,000 के आसपास
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment