ऐक्टर रितिक रोशन और सुजैन खान 14 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद साल 2014 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों के अलग होने से लेकर बाद के समय तक उनके रिश्ते और अलग होने की वजह को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते। हालांकि, इन दोनों ने इन रिपोर्ट्स को महज अफवाह साबित कर दिया है।
रितिक और सुजैन अलग होने के बाद भी न सिर्फ एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं बल्कि बच्चों की क्वालिटी पैरंटिंग के लिए साथ में मिलकर काम करते हैं। इसके लिए वह एक परिवार की तरह साथ में हॉलिडे मनाने भी जाते हैं। इतना ही नहीं मुश्किल समय में भी दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर सपॉर्ट शो करते दिखे।
इस खास रिश्ते और सुजैन को लेकर रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि रिश्ते टूट जाने का मतलब यह नहीं है कि दो इंसान जुड़े नहीं रह सकते या फिर उनके बीच का प्यार खत्म हो जाता है।
रितिक ने सुजैन को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए लिखा, 'यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी एक्स वाइफ भी), जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है। यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंटी इस दुनिया में एकता के साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे रहा जा सकता है।'
इस इमोशनल पोस्ट के आखिर में रितिक ने लिखा, 'यह और एकजुट, सहिष्णु, बहादुर, ओपन और प्यार करने वाली दुनिया के लिए। इस सब की शुरुआत घर से होती है।'
रितिक और सुजैन अलग होने के बाद भी न सिर्फ एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं बल्कि बच्चों की क्वालिटी पैरंटिंग के लिए साथ में मिलकर काम करते हैं। इसके लिए वह एक परिवार की तरह साथ में हॉलिडे मनाने भी जाते हैं। इतना ही नहीं मुश्किल समय में भी दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर सपॉर्ट शो करते दिखे।
इस खास रिश्ते और सुजैन को लेकर रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने जाहिर किया कि रिश्ते टूट जाने का मतलब यह नहीं है कि दो इंसान जुड़े नहीं रह सकते या फिर उनके बीच का प्यार खत्म हो जाता है।
रितिक ने सुजैन को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए लिखा, 'यह है सुजैन, मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी एक्स वाइफ भी), जो मेरे और बच्चों के साथ बिताए समय को कैप्चर कर रही है। यह अपने आप में एक मूमेंट है। यह हमारे बच्चों को सिखाता है कि लाइन्स और आइडिया के बीच बंटी इस दुनिया में एकता के साथ रहना मुमकिन है। आप भले ही खुद के लिए अलग चीजें चाहते हों लेकिन बावजूद इसके बिना बंटे रहा जा सकता है।'
इस इमोशनल पोस्ट के आखिर में रितिक ने लिखा, 'यह और एकजुट, सहिष्णु, बहादुर, ओपन और प्यार करने वाली दुनिया के लिए। इस सब की शुरुआत घर से होती है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment