रणवीर बॉलिवुड के एक ऐसे स्टार हैं जो किसी न किसी बात को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं। कभी अपने फैशन सेंस तो कभी अपने बिंदास बयानों के चलते। वह जहां भी जाते हैं अपनी छाप जरूर छोड़ते हैं।
बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बधंने वाली है। इन दोनों सितारों की ऐक्टिंग जितनी जबरदस्त है, उतनी ही धांसू इतनी कारें भी हैं। राम और लीला की इस जोड़ी के पास करोड़ों की गाड़ियों का कलेक्शन है। इन्हीं महंगी गाड़ियों में रणवीर दीपिका को अक्सर लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते भी नजर आते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों के कार कलेक्शन पर...
रणवीर सिंह ने पिछले साल अपने जन्मदिन पर खुद को ऐस्टन मार्टिन की नई कार गिफ्ट की थी। सफेद रंग की इस खूबसूरत कार की कीमत लगभग 3.8 करोड़ रुपये है। इस नई कार को लेकर सबसे पहले वह दीपिका पादुकोण के घर पहुंचे और वहां से ये दोनों ताज होटल में डिनर डेट के लिए निकल पड़े। बर्थडे के मौके पर इस कपल को एक साथ देखना फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था। ऐस्टन मार्टिन रैपिड एस 4 डोर परफॉर्मेंस वाली शानदार कारों में से एक है। इस ब्रिटिश ब्यूटी में 6-लीटर वी12 इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर अधिकतम 552 बीएचपी का पावर व 630 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
रणवीर के कार कलेक्शन में प्राडो भी है। लैंड क्रूज़र प्राडो का 4.5 लीटर डीजल इंजन 262 बीएचपी का पावर और 650 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
रणवीर के गैराज में एक Range Rover Vogue भी है। वाइट कलर की यह लग्जरी एसयूवी 5.0 लीटर, वी8 इंजन से लैस है। यह इंजन अधिकतम 503 बीएचपी का पावर और 623 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपये है।
रणवीर सिंह के पास एक Mercedes Benz GLS भी है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 83 लाख रुपये है। उनको इस गाड़ी में कई बार स्पॉट किया गया है। इसमें 3.0 लीटर, वी6 इंजन है जो कि अधिकतम 255 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी के इंजन को 7 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Mercedes-Benz GLS में ऑल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो कि इसे हर तरह के रास्ते पर चलने के काबिल बनाता है।
बॉलिवुड स्टार रणवीर के पास एक जैगवार एक्सजेएल भी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.56 लाख रुपये है। इसका इंजन अधिकतम 296 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है। इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Jaguar XJL इंटीरियर मूड लाइटिंग समेत कई अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
रणवीर सिंह के कार कलेक्श में मारुति सुजुकी सियाज भी है। इस ऐक्टर को मारुति की सिडैन में कई बार स्पॉट किया गया है। 2014 में लॉन्चिंग के दौरान मारुति ने इसे रणवीर को गिफ्ट किया था। इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू होती है।
दीपिका को भी कारों का काफी शौक है। आइए देखते हैं उनकी पसंदीदा गाड़ियों का कलेक्शन....
दीपिका के पास गाड़ी है, जिसकी कीमत करीब 1.85 करोड़ है। मर्सेडीज-मेबैक एस500 में 4663सीसी का इंजन लगा हुआ है, जिससे 453बीएचपी की ताकत और 700 एनएम का टॉर्क पैदा होता है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में इस कार को 5 सेकंड लगते हैं, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
दीपिका ने 2011 में खरीदी थी। आउडी क्यू7 में 3.0 टीडीआई इंजन है, जो 249 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का टार्क देती है। यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार के एक्सटीरियर में आउडी मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, एक्सटीरियर मिरर, पैनोरमिक सनप्रूफ, हाई ग्लॉस पैकेज दिए गए हैं। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
दीपिका के पास फ्लैगशिप आउडी सिडैन A8 L भी है। छोटे-मोटे बम धमाके झेल सकने वाली, एके-47 की गोलियों को बेअसर करने वाली और आग के दरिया से भी गुजर सकने वाली इस कार की कीमत करीब 9.15 करोड़ रुपये है।
वैसे इस समय तो हर किसी की नजरें दीपवीर की शादी पर टिकी हुई हैं, इसी बीच उनकी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
No comments:
Post a Comment