बॉलिवुड सिंगर शान पर हाल ही में असम के गुवाहाटी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ। शान जब स्टेज पर पर परफॉर्म कर रहे थे तो उस वक्त कॉन्सर्ट में मौजूद एक शख्स ने उन पर पत्थर और कागज़ के गोले बनाकर फेंके। इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग चिल्लाते नज़र आ रहे हैं 'यह असम है बंगाल नहीं।'
हालांकि शान ने हमले की खबर को झूठा बताया है और ट्विटर के ज़रिए इस मुद्दे पर सफाई पेश की।
शान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह सब बिल्कुल झूठ है। एक शख्स ने पेपर टिकट को रोल करके गुस्से में मुझपर फेंका था और गाना बंद करने के लिए कहा था..बस। प्लीज इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। पत्थरबाज़ी या पेपर के गोले फेंकने जैसा कुछ भी नहीं हुआ था।'
कॉन्सर्ट के वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कार्यक्रम के दौरान हंगामा मचा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बवाल तब शुरू हुआ जब शान ने स्टेज पर एक बंगाली गाना, गाना शुरू किया।
इस पर वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि यह असम है बंगाल नहीं। इस विडियो में शान लोगों को शांत कराते भी नज़र आ रहे हैं।
हालांकि जब शान ने देखा कि मामला तूल पकड़ रहा है और उसे किसी अन्य ही दिशा में मोड़ा जा रहा है तो उन्हें सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। शान ने ट्विटर पर यह भी लिखा, 'मैं असम और वहां के लोगों से बेहद प्यार करता हूं। वहां मैंने खूबसूरत चीजें देखीं, नये दोस्त बनाए।'
वहां आयोजित किए गए हर कॉन्सर्ट के दौरान लोगों का भारी हुजूम उमड़ा है। किसी एक अनचाही घटना की वजह से इस खूबसूरत राज्य की छवि को धूमिल करना गलत है। जो कुछ भी हुआ वह बस उस वक्त आवेश में हुआ।'
हालांकि शान ने हमले की खबर को झूठा बताया है और ट्विटर के ज़रिए इस मुद्दे पर सफाई पेश की।
शान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह सब बिल्कुल झूठ है। एक शख्स ने पेपर टिकट को रोल करके गुस्से में मुझपर फेंका था और गाना बंद करने के लिए कहा था..बस। प्लीज इस तरह की झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। पत्थरबाज़ी या पेपर के गोले फेंकने जैसा कुछ भी नहीं हुआ था।'
Complete lies!!! One Paper ticket folded up was thrown on stage by One Person after vigorously gestering and shouti… https://t.co/ysmSV2LfA2
— Shaan (@singer_shaan) 1540885518000
कॉन्सर्ट के वायरल हो रहे विडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग कार्यक्रम के दौरान हंगामा मचा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बवाल तब शुरू हुआ जब शान ने स्टेज पर एक बंगाली गाना, गाना शुरू किया।
इस पर वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि यह असम है बंगाल नहीं। इस विडियो में शान लोगों को शांत कराते भी नज़र आ रहे हैं।
Assam: Stones and paper balls were pelted at Singer Shaan during a concert in Guwahati's Sarusajai stadium yesterda… https://t.co/OXzti5muv4
— ANI (@ANI) 1540882213000
हालांकि जब शान ने देखा कि मामला तूल पकड़ रहा है और उसे किसी अन्य ही दिशा में मोड़ा जा रहा है तो उन्हें सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। शान ने ट्विटर पर यह भी लिखा, 'मैं असम और वहां के लोगों से बेहद प्यार करता हूं। वहां मैंने खूबसूरत चीजें देखीं, नये दोस्त बनाए।'
Just for the records ...loved my Assam Tour!! Saw the most fascinating sights...made new friends..had huge turnouts… https://t.co/lSUqdA6N9N
— Shaan (@singer_shaan) 1540841618000
वहां आयोजित किए गए हर कॉन्सर्ट के दौरान लोगों का भारी हुजूम उमड़ा है। किसी एक अनचाही घटना की वजह से इस खूबसूरत राज्य की छवि को धूमिल करना गलत है। जो कुछ भी हुआ वह बस उस वक्त आवेश में हुआ।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment