फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या को देख रणबीर उनके दिवाने हो गए थे। साथ काम करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बन गए। यह तस्वीर उसी वक्त की है।
RK the teenager making a sketch of Aishwarya Rai on the sets of Aa Ab Laut Chalen! https://t.co/ja2PCRIcfI
— Ranbir Kapoor Fan Club (@RanbirKapoorFC) 1477984446000
इस तस्वीर में दिख रहा है कि ऐश्वर्या मुस्कुरा कर रणबीर को पोज दे रही हैं और रणबीर उनका स्कैच बनाने में मशगूल हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि 'आ अब लौट चलें' साल 1999 में आई थी और उस वक्त रणबीर मात्र 17 साल के थे।
रणबीर और ऐश्वर्या ने ' ऐ दिल है मुश्किल' से पहले साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया। 'ऐ दिल है मुश्किल' साल 2016 में आई थी और इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। ऐश्वर्या रणबीर को अपना काफी अच्छा दोस्त मानती हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि भले ही दोनों ने साथ में एक ही फिल्म में काम किया है, लेकिन 'आ अब लौट चलें' के वक्त से यानी 19 साल से उन दोनों की गहरी दोस्ती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और हसीन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलिवुड की खूबसूरत और हसीन ऐक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। (pic: aishwaryaraibachchan_arb instagram)
अपनी ऐक्टिंग और अदाओं से दर्शकों को हमेशा ही इम्प्रेस करती आई हैं ऐश्वर्या। आइए, यहां जानें उनके बारे में कुछ मजेदार बातें।
ऐश्वर्या के फेवरिट बॉलिवुड ऐक्टर की बात करें तो वह उनके हज्बंड अभिषेक बच्चन, जो कि उनके साथ 'गुरु', 'उमराव जान', 'रावण' और 'कुछ न कहो' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।
ऐश्वर्या पहले सोशल मीडिया पर नहीं थीं और इसी साल कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में अपने 17वें अपीयरेंस से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर उनका यह डेब्यू फ्लॉप रहा, जिसकी वजह से वह अपनी सोशल मीडिया टीम से नाराज भी रहीं। 6-7 घंटों में उनके फॉलोअर्स मुश्किल से लगभग 20 हजार ही रहे, जिसकी वजह से वह खुश नहीं थीं।
भारत के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ऐश्वर्या को लंच के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन किसी कारणवश ऐश्वर्या उस लंच के लिए पहुंच न सकीं।
1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया।
साल 2003 में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में ऐसी पहली महिला जूरी मेंबर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन, जो भारतीय फिल्म जगत से थीं।
पहले ऐश्वर्या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन फिर बाद में उन्होंने यह आइडिया छोड़ दिया और फिर आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने का फैसला लिया। हालांकि, मॉडलिंग के लिए उन्होंने यह भी छोड़ दिया।
तब 9वीं क्लास में थीं ऐश्वर्या जब उन्होंने कैमलिन पेंसिल ऐड के लिए शूट किया।
नीदरलैंड के keukenhof garden में ट्यूलिप फूलों की एक किस्म का नाम ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है।
रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या अपने ऊपर लिखी सारी खबरें कलेक्ट किया करती हैं।
ऐश्वर्या ने अपना फेमस पेप्सी ऐड 1992-93 मुंबई दंगे के दौरान एक ही रात में शूट किया था।
फिल्म की बात करें, तो ऐश्वर्या जल्द ही 'गुलाब जामुन' में नज़र आएंगी। इसमें उनके ऑपोज़िट उनके पति अभिषेक बच्चन होंगे। इससे पहले वह फिल्म 'फन्नै खान में नज़र आए थे, जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव भी थे।
No comments:
Post a Comment