एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रहे #MeToo मूवमेंट के तहत कई नामी लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगाए जा चुके हैं। कई दिग्गज सितारे इस लड़ाई में पीड़ितों का साथ देते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए हैं, जिसमें से एक सलमान खान भी हैं।
कुछ दिनों पहले ही तनुश्री दत्ता ने उनकी चुप्पी पर तंज कसा था। इसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि सलमान जैसे बड़े सितारे आखिर इस मुद्दे पर क्यों चुप हैं। हालांकि, अब भी सलमान मीटू के सवालों को अवॉइड करते ही दिखते हैं।
सलमान तो नहीं लेकिन अब उनके पिता सलीम खान का मीटू पर बयान सामने आया है। उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किए, इसमें वह पीड़ित महिलाओं का साथ देते और उन पर सवाल उठाने वालों को गलत बताते दिखे।
उन्होंने लिखा, 'उनके पास बचाव के लिए सिर्फ एक ही सवाल है कि इतनी देरी से क्यों? कभी नहीं से देरी ज्यादा बेहतर है। आपको नतीजे का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप पहले ही पब्लिक का बड़ा सपॉर्ट हासिल कर चुकी हैं। आदमी पहाड़ से गिरकर खड़ा हो सकता है... अपनी नजरों से गिरकर नहीं।'
सलीम खान अपनी पोस्ट में उन लोगों पर तंज कसते दिखे हैं जो पीड़िताओं से बार बार यह सवाल कर रहे हैं कि जब उनका यौन शोषण हुआ तब वह शांत क्यों थीं और इतने सालों बाद क्यों वह इस बारे में बात कर रही हैं। बता दें कि, तनुश्री दत्ता से लेकर विंता नंदा के मामलों में भी बार-बार उनसे इस तरह के ही सवाल किए जा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने आगे बढ़कर उनका साथ दिया और उनसे ऐसे सवाल करने वालों की खुलकर निंदा की है।
कुछ दिनों पहले ही तनुश्री दत्ता ने उनकी चुप्पी पर तंज कसा था। इसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि सलमान जैसे बड़े सितारे आखिर इस मुद्दे पर क्यों चुप हैं। हालांकि, अब भी सलमान मीटू के सवालों को अवॉइड करते ही दिखते हैं।
सलमान तो नहीं लेकिन अब उनके पिता सलीम खान का मीटू पर बयान सामने आया है। उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किए, इसमें वह पीड़ित महिलाओं का साथ देते और उन पर सवाल उठाने वालों को गलत बताते दिखे।
उन्होंने लिखा, 'उनके पास बचाव के लिए सिर्फ एक ही सवाल है कि इतनी देरी से क्यों? कभी नहीं से देरी ज्यादा बेहतर है। आपको नतीजे का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप पहले ही पब्लिक का बड़ा सपॉर्ट हासिल कर चुकी हैं। आदमी पहाड़ से गिरकर खड़ा हो सकता है... अपनी नजरों से गिरकर नहीं।'
The only defence they have is "Why so late ?” It is better late than never. You don’t have to wait for the result,… https://t.co/tpASgXYPyG
— Salim Khan (@luvsalimkhan) 1539669351000
सलीम खान अपनी पोस्ट में उन लोगों पर तंज कसते दिखे हैं जो पीड़िताओं से बार बार यह सवाल कर रहे हैं कि जब उनका यौन शोषण हुआ तब वह शांत क्यों थीं और इतने सालों बाद क्यों वह इस बारे में बात कर रही हैं। बता दें कि, तनुश्री दत्ता से लेकर विंता नंदा के मामलों में भी बार-बार उनसे इस तरह के ही सवाल किए जा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने आगे बढ़कर उनका साथ दिया और उनसे ऐसे सवाल करने वालों की खुलकर निंदा की है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment