Sunday, October 7, 2018

विकास बहल पर महिला क्रू मेंबर के साथ यौन शोषण करने के आरोपों पर अब फैंटम कंपनी में उनके पार्टनर रहे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि विकाल बहल ने उस महिला के साथ जो किया उन्हें इस बारे में पता था बावजूद इसके कंपनी की पॉलिसी के कारण वह इस मामले में कुछ नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह ऑफिशल लेवल पर महिला के लिए कुछ नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने पर्सनल लेवल पर जितना भी हो सका पीड़िता की मदद की। अनुराग कश्यप ने ट्विटर पोसट के जरिए पीड़ित महिला से माफी भी मांगी।

अनुराग कश्यप ने अपनी ट्वीट में बताया कि भले ही वह फैंटम में एक पार्टनर थे लेकिन उनके पास विकास को हटाने की ताकत नहीं थी। उन्होंने बताया कि फैंटम से जुड़ने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हुए उन्हें बताया गया था कि उनका पार्टनर और उसकी लीगल टीम कंपनी से जुड़े सारे मामले संभालेगी जिससे वह अपने काम पर ध्यान दे सकें। जब महिला क्रू मेंबर के साथ हुई घटना के बारे में उन्हें पता चला तो उन्होंने लीगल टीम को इस बारे में बताया, जिसने उन्हें कहा कि इस मामले में वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं। अनुराग ने कहा कि फिर भी उनसे जितना हो सका उन्होंने विकास के खिलाफ कंपनी को ऐक्शन लेने को मजबूर किया।

'विकास बहल ने मेरी ड्रेस में हाथ डाला, फिर...'

'... हम अपनी ताकत का इस्तेमाल कर जो कर सकते थे हमने किया। हमने विकास को सस्पेंड कर दिया। उनके कंपनी में आने पर रोक लगा दी और उनकी साइनिंग अथॉरिटी छीन ली। इस मामले में मेरी जिससे भी बात होती उसके सामने मैं विकास की आलोचना करता। इंडस्ट्री में जहां लोग सिर्फ अफवाहों पर ध्यान दे रहे थे वहीं मैं पहला शख्स था जो इस बात को मीडिया में लेकर आया। भले ही आर्टिकल मेरी जगह एनॉनमस के नाम से पब्लिश हुआ, लेकिन हम मुद्दे को सामने लेकर आए।'

My statement in light of the recent HuffPost article and breaking up of Phantom . There are two pages.. https://t.co/WCAsaj6uFR

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) 1538902775000


अनुराग ने आगे बताया कि पीड़िता उनकी टीम का हिस्सा थी और उसे उन पर पूरा भरोसा था। जब कंपनी की लीगल टीम ने मामले में कार्रवाई के लिए कागज तैयार किए तो महिला ने उन पर साइन नहीं किए क्योंकि उसे पता था कि मैं या कंपनी विकास बहल को नहीं निकाल पाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी की दो पॉलिसी रूल के कारण उनके हाथ बंधे हुए थे। 'हमें उस समय जो कानूनी सलाह दी गई उसके मुताबिक हमारे सामने दो बड़ी मुश्किलें थीं, एक तो यह कि विकास बहल के पास उतनी ही ताकत थी जितनी बाकी पार्टनर्स के पास और दूसरा यह कि कंपनी का ऐसा कोई नियम नहीं था जिसके तहत विकास को गलत व्यवहार के आधार पर निकाल सके।'

जर्नलिस्ट ने बताया, 'कैलाश खेर बार-बार मेरी जांघ पर हाथ रख रहे थे'

फिल्ममेकर ने इतने समय बाद सामने आने के पीछे की भी वजह बताई, 'पीड़िता इस मामले को लेकर सामने नहीं आना चाहती थी। हमने इसका सम्मान किया और अब जब वह खुद इस मुद्दे पर बोली है तब हम भी खुलकर बोल पा रहे हैं और यह भी उसकी परमिशन से ही है।'

कंगना ने कहा, 'विकास मुझसे सेक्स की बात करते रहते थे'

अनुराग ने बताया कि पीड़िता ने लंबे समय तक उनसे इस बारे में छिपाकर रखा क्योंकि जब यह घटना हुई थी उस समय वह खुद डिप्रेशन से जूझ रहे थे। जब उन्हें इस सब के बारे में पता चला तो उनसे जितना हो सका उन्होंने उतनी पीड़िता की मदद की। कंपनी की पॉलिसी को लेकर अनुराग ने कहा कि उन्होंने दूसरों पर यकीन कर पेपर साइन किए थे और यह कितनी बड़ी गलती थी इसका एहसास उन्हें विकास बहल वाले मामले के सामने आने के बाद हुआ। उन्होंने यह भी माना कि कंपनी की लीगल टीम ने उन्हें इस मुद्दे पर हर बार गलत सलाह दी और इस बारे में भी उन्हें अब जाकर एहसास हो रहा है।

nana patekar reacts to tanushree dutta allegations
विडियो: तनुश्री विवाद पर बोले नाना पाटेकर
Loading
X

अनुराग ने अंत में लिखा कि हालांकि, यह सब उनकी कुछ न कर पाने की गलती को कम नहीं कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में पीड़ित महिला से माफी भी मांगी और कहा कि अब वह यह सुनिश्चित करेंगे कि आगे से उनकी टीम के किसी भी सदस्य को इस सब से कभी भी गुजरना न पड़े।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment