Wednesday, October 24, 2018

कैंसर का इलाज करवा रहे ऐक्टर इरफान खान जल्द ही भारत लौट सकते हैं। इस बारे में उनके प्रवक्ता ने जानकारी दी। दरअसल, ऐक्टर के प्रवक्ता फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' से इरफान की वापसी को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इरफान के भारत लौटने को लेकर भी बयान दिया।

प्रवक्ता ने बुधवार को विदेश में इलाज कर रहे अभिनेता द्वारा जल्द ही 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शुरू करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह दीपावली के बाद देश लौट सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इरफान के बारे में चल रही हिंदी मीडियम2 की शूटिंग दिसंबर में शुरू करने की खबरें अटकलों पर आधारित हैं। हालांकि उम्मीद है कि वह दीपावली के बाद भारत लौट सकते हैं।'

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि 51 वर्षीय इरफान खान अपनी 2017 की हिट फिल्म के सिक्वल की शूटिंग के लिए भारत लौटेंगे। हालांकि, इसे लेकर इरफान की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया था।

कैंसर से जूझ रहे इरफान बोले, 'नतीजे की चिंता किए बगैर हथियार डाल दिए'

सोशल मीडिया के जरिए किया था बीमारी का खुलासा
इरफान खान ने इस साल मार्च में अपनी बीमारी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ है। यह एक असाधारण बीमारी है, जिसके कम मामले सामने आते हैं और जिसके बारे में अपेक्षाकृत कम जानकारी है और इसलिए इसके ट्रीटमेंट में संदेह की संभावना भी ज्यादा होती है।

signs and symptoms of neuroendocrine tumour
इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, जानें क्या है यह बीमारी
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment