यौन उत्पीड़न मामले में साथी कमीडियन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप झेल रहे तन्मय भट्ट इंडियन कॉमिडी ग्रुप AIB से अलग हो गए हैं। वह इसके सह-संस्थापक थे। ग्रुप के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से तन्मय के अलग होने की जानकारी दी गई। एआईबी के एक और को-फाउंडर गुर्सिमन खंबा को भी सैक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एआईबी के जरिए पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, 'हम एआईबी और इसके सह-संस्थापक व सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगे रहे आरोपों को काफी नजदीक से मॉनिटर कर रहे हैं। वर्तमान में चल रहे विवाद में हम तन्मय के रोल को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। वह एआईबी से अलग हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि अगले नोटिस तक वह किसी भी तरह से ग्रुप के किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे।'
'विकास बहल ने मेरी ड्रेस में हाथ डाला, फिर...'
तन्मय के साथ ही गुर्सिमन खंबा को लेकर उठाए गए कदम पर भी एआईबी की ओर से जानकारी दी गई। 'हमें गुर्सिमन खंबा पर सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के बारे में भी पता चला है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए ही अपना पक्ष रख दिया है लेकिन हम इस मुद्दे को यूं ही नहीं छोड़ सकते। संस्था को लगता है कि जब तक इस मामले में चीजें साफ नहीं हो जातीं तब तक सबसे उपयुक्त यही होगा कि गुर्सिमन खंबा को अस्थाई अवकाश पर भेज दिया जाए।'
एआईबी की ओर से इस बात पर भी जोर दिया गया कि वह मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं और वर्कप्लेस का किसी भी लिंग के व्यक्ति के लिए सेफ होना बेहद जरूरी है। एचआर की ओर से जानकारी दी गई कि इस बात को लेकर एक्सपर्ट्स से भी सलाह ली जा रही है कि कैसे काम करने की जगह को और सुरक्षित व बेहतर बनाया जा सके।
अंत में एचआर की ओर से लिखा गया, 'दो सीनियर पार्टनर का अलग हो जाना एआईबी के लिए क्या भविष्य लेकर आएगा या संस्था के लिए कोई भविष्य है भी या नहीं इस बारे में हमें नहीं पता है।'
विकास बहल मुझसे सेक्स की बातें करते थे: कंगना रनौत
बता दें कि, एआईबी के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, उत्सव ने इस सब का खंडन किया है। मामला सामने आने के बाद उत्सव से जुड़े सभी विडियो एआईबी से हटा लिए गए। इस बीच तन्मय भट्ट पर आरोप लगे कि वह उत्सव की हरकतों और उन पर लगे आरोपों के बारे में पहले से जानते थे, बावजूद इसके उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
सोशल मीडिया पर एआईबी के जरिए पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, 'हम एआईबी और इसके सह-संस्थापक व सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगे रहे आरोपों को काफी नजदीक से मॉनिटर कर रहे हैं। वर्तमान में चल रहे विवाद में हम तन्मय के रोल को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। वह एआईबी से अलग हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि अगले नोटिस तक वह किसी भी तरह से ग्रुप के किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे।'
'विकास बहल ने मेरी ड्रेस में हाथ डाला, फिर...'
तन्मय के साथ ही गुर्सिमन खंबा को लेकर उठाए गए कदम पर भी एआईबी की ओर से जानकारी दी गई। 'हमें गुर्सिमन खंबा पर सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के बारे में भी पता चला है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए ही अपना पक्ष रख दिया है लेकिन हम इस मुद्दे को यूं ही नहीं छोड़ सकते। संस्था को लगता है कि जब तक इस मामले में चीजें साफ नहीं हो जातीं तब तक सबसे उपयुक्त यही होगा कि गुर्सिमन खंबा को अस्थाई अवकाश पर भेज दिया जाए।'
Statement https://t.co/KR5tM2sYuX
— All India Bakchod (@AllIndiaBakchod) 1538993771000
एआईबी की ओर से इस बात पर भी जोर दिया गया कि वह मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं और वर्कप्लेस का किसी भी लिंग के व्यक्ति के लिए सेफ होना बेहद जरूरी है। एचआर की ओर से जानकारी दी गई कि इस बात को लेकर एक्सपर्ट्स से भी सलाह ली जा रही है कि कैसे काम करने की जगह को और सुरक्षित व बेहतर बनाया जा सके।
अंत में एचआर की ओर से लिखा गया, 'दो सीनियर पार्टनर का अलग हो जाना एआईबी के लिए क्या भविष्य लेकर आएगा या संस्था के लिए कोई भविष्य है भी या नहीं इस बारे में हमें नहीं पता है।'
विकास बहल मुझसे सेक्स की बातें करते थे: कंगना रनौत
बता दें कि, एआईबी के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, उत्सव ने इस सब का खंडन किया है। मामला सामने आने के बाद उत्सव से जुड़े सभी विडियो एआईबी से हटा लिए गए। इस बीच तन्मय भट्ट पर आरोप लगे कि वह उत्सव की हरकतों और उन पर लगे आरोपों के बारे में पहले से जानते थे, बावजूद इसके उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment