Tuesday, October 2, 2018

अनुपम खेर, तापसी पन्नू, मनोज वाजपेयी जैसी कई बॉलिवुड शख्सियतों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके लिए अपने विचारों को साझा किया। ट्विटर पर सितारों ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती, जिसे दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर मनाया जाता है, पर बापू के लिए अपने विचारों को साझा किया।

अनुपम खेर ने लिखा, 'पूजनीय बापूजी। जन्मतिथि पर आपको प्रणाम एवं शत शत नमन। आप ट्विटर पर भले केवल आज या 30 जनवरी को ही ट्रेंड करते हो। पर आप भारतीयों के दिल में 15 अगस्त, 1947 से ट्रेंड कर रहे हो। इसीलिए तो महात्मा गांधी हो। टेंशन मत लेना..छोटी मोटी समस्याएं हैं पर देश अच्छा चल रहा है।'

पूजनीय बापू। जन्म तिथि पर आपको प्रणाम एवं शत् शत् नमन। आप @Twitter पर भले केवल आज या 30 जनवरी को ही trend करते हो। पर हर भारतीय के दिल में 15 अगस्त, 1947 से trend कर रहे हो। इसीलिए तो #महात्मगांधी हो। टेन्शन मत लेना। छोटी मोटी है प्रॉब्लमस है। पर देश अच्छा चल रहा है।जय हो।🙏🇮🇳 pic.twitter.com/gn0Jy8b7WB

— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 2, 2018

मनोज वाजयेपी ने लिखा, 'अहिंसा परमो धर्म, गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बापू को शत शत नमन और सारे देशवासियों को शुभकामनाएं।'

अहिंसा परमो धर्म !!!गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बापु को शत् शत् नमन और सारे देश वासियों को शुभकामनायें!!!

— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 2, 2018

वरुण धवन ने लिखा, 'उस व्यक्ति के लिए जिसने भारत की आत्मा को आत्मनिर्भरता के धागे से बुना। हम अपने राष्ट्रपिता को सलाम करते हैं।'

To the man who stitched India's spirit with threads of self-reliance. We salute the Father of our Nation. Celebrate this Gandhi Jayanti with your family by watching #SuiDhaagaMadeInIndia. @AnushkaSharma @yrf @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/bXHnYYPIYt

— Varun MAUJI Dhawan (@Varun_dvn) October 2, 2018

अनुष्का शर्मा ने कहा, 'इस गांधी जयंती हम उस शख्स की शिक्षाओं को सलाम करते हैं जो पूरी तरह मेड इन इंडिया था।'

This #GandhiJayanti, we salute the teachings of the man who's truly Made in India. Let's celebrate his spirit with #SuiDhaagaMadeInIndia. @Varun_dvn @yrf @SuiDhaagaFilm pic.twitter.com/wxdSvYeQGn

— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 2, 2018

स्वरा भास्कर ने लिखा, 'महात्मा गांधी पहले से कहीं ज्यादा भारत के लिए प्रासंगिक। गांधी जयंती'

#MahatmaGandhi more relevant for #India than ever before! #GandhiJayanti #NeverForget pic.twitter.com/UnS39tfmSj

— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 2, 2018

रवीना टंडन ने लिखा, 'राष्ट्रपिता को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। आज केवल शांति, मानवता, प्रेम और खुशी की इच्छा। सभी को गांधी जयंती की बधाई।'

Remembering our Father of the Nation on his birth anniversary 🙏🏻
Just want to wish for peace, humanity, love & happiness today!#HappyGandhiJayanti to everyone pic.twitter.com/quT8fGfkXq

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 2, 2018

अभिनेता के.के. मेनन ने महात्मा गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया जिनका जन्म भी दो अक्टूबर को हुआ था। मेनन ने लिखा, आज के दिन हुआ था दो महान आत्माओं का जन्म जिन्होंने हमें कभी खत्म नहीं होने वाले दो सिद्धांत दिए, अहिंसा और जय जवान जय किसान। देश सदैव आपका ऋणी रहेगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment