पढ़ें: इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे अजय देवगन
बताया जाता है कि अजय देवगन और प्रकाश झा की दोस्ती में उस वक्त दरार पड़ गई थी जब फिल्म प्रकाश झा ने अपनी फिल्म 'गंगाजल 2' में अजय की जगह प्रियंका चोपड़ा को कास्ट कर लिया था। इसके बाद इन दोनों के बीच काफी दूरी आ गई थी। हालांकि अब इन दोनों के बीच की दूरी मिटती दिख रही है जिसका सीधा फायदा इनके फैंस को होगा क्योंकि अजय देवगन और प्रकाश झा जब भी साथ काम करते हैं तो उस फिल्म में मनोरंजन भरपूर होता है।
बता दें कि अजय देवगन आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित है जिसमें अजय देवगन शिवाजी महाराज के सेनापति का किरदार निभा रहे हैं। ओम रावत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
आज बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन का जन्मदिन है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'रेड' को आलोचकों और दर्शकों ने काफी पसंद किया। अजय इंडस्ट्री के एक ऐसे ऐक्टर हैं जिन्होंने हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है, चाहे वह ऐक्शन हो, कॉमिडी हो, रोमांस हो या ड्रामा हो। वह अपने इंटेंस लुक के लिए मशहूर हैं और लोगों का ऐसा मानना है कि वह अपनी आंखों से ही ऐक्टिंग कर जाते हैं। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं...
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनके पिता वीरू देवगन ने हिंदी फिल्मों में स्टंट कोरियॉग्रफर और ऐक्शन फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम किया। वहीं, उनकी मां वीणा देवगन ने कुछ फिल्मों का निर्माण किया। अजय के भाई अनिल देवगन भी फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर हैं।
अजय ने मुंबई के सिल्वर बीच हाई स्कूल और मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है।
लीड ऐक्टर के तौर पर अजय ने फिल्म 'फूल और कांटे' से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू ऐक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
इसके बाद अजय ने 'जिगर', 'दिलवाले', 'सुहाग', 'विजयपथ', 'नाजायज', 'इश्क', 'हम दिल दे चुके सनम', 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'सिंघम', 'बोल बच्चन', दृश्यम जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों को बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यही नहीं, अजय को 'जख्म' और 'द लेजंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला।
अजय का रवीना टंडन और और करिश्मा कपूर जैसी ऐक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ा। कहा तो यह भी जाता रहा कि अजय ने करिश्मा के लिए रवीना को छोड़ दिया। हालांकि, बाद में एक इंटरव्यू में अपने अफेयर की बातों को खारिज कर दिया।
अजय ने 14 फरवरी 1999 को काजोल से शादी कर ली। दिलचस्प बात यह है कि अजय अपना हनीमून बीच में ही छोड़कर चले आए थे क्योंकि उन्हें होम सिकनेस हो रही थी और वह अपने घर को मिस कर रहे थे। बता दें, शुरू में ऐसा कहा गया कि अजय और काजोल की की जोड़ी अच्छी नहीं है लेकिन बाद में यह रिश्ता बॉलिवुड के सबसे सफल रिश्तों में से एक साबित हुआ। दोनों के एक बेटा और एक बेटी युग और न्यासा हैं। अजय और काजोल ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।
अजय देवगन फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं। वह बॉलिवुड की किसी भी पार्टी में बेहद कम नजर आते हैं। वह काम खत्म होते ही घर जाकर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वह 'फैमिली मैन' के रूप में जाने जाते हैं।
कई ऐक्टर्स की तरह अजय ने भी कई अच्छे रोल्स को ना कर दिया। जैसे उन्हें फिल्म 'करण-अर्जुन' में सलमान खान वाला रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। इसी तरह फिल्म 'डर' में जब शाहरुख खान वाला रोल आमिर खान ने ठुकरा दिया तो इसे अजय को ऑफर किया गया लेकिन इसके लिए भी उन्होंने मना कर दिया।
फिल्म इंडस्ट्री में अजय के कम ही दोस्त हैं क्योंकि वह बेहद शांत स्वभाव के हैं। वह संजय दत्त और सलमान खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि अजय पहले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 6 सीटर प्राइवेट प्लेन का चलन शुरू किया था।
No comments:
Post a Comment