Sunday, October 14, 2018

ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इमोशनल मेसेज फैन्स के साथ शेयर किया, जिसमें खुलासा हुआ कि उनकी कम उम्र में ही कैंसर का शिकार हो गई थीं और आज भी उनकी इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई जारी है।

नवाजुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ फोटो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी बहन जब 18 साल की थी तब उसे ऐडवांस स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ। यह उसकी इच्छाशक्ति और हिम्मत ही थी जो वह इतने मुश्किल समय में भी मजबूती के साथ खड़ी रही और उनका सामना करती रही। वह 25 साल की हो गई है, लेकिन उसकी जंग अभी भी जारी है।'

ऐक्टर ने अपनी पोस्ट में बहन का इलाज करने वाले डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह उन डॉक्टर्स के शुक्रगुजार हैं जो लगातार उनकी बहन को मोटिवेट करते रहे।


बता दें कि, इन दिनों नवाजुद्दीन फिल्म 'ठाकरे' की शूटिंग में बिजी हैं। यह बायॉपिक फिल्म है जो बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है। इसे शिवसेना के नेता संजय राउत ने लिखा है।

फिल्म का टीजर 21 दिसंबर 2017 को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से बहुत तारीफ मिली थी। बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

unheard fact of nawazuddins life
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी का यह सच जानते हैं आप?
Loading
X
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment