दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने अपकमिंग फिल्म ' नमस्ते इंग्लैंड' के नए सॉन्ग 'तेरे लिए' को लेकर एक फोटो ट्वीट किया था। इस तस्वीर में अर्जुन उन्हें गले लगाए हुए दिख रहे हैं। फैन्स ने इस पर रिऐक्शन भी दिए। हालांकि, एक यूजर ने ऐसा कॉमेन्ट किया कि अर्जुन अपना आपा खो बैठे।
यूजर ने अर्जुन को बताया मॉलेस्टर
परिणीति के पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेन्ट करते हुए अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशन की तुलना मॉलेस्टर से की। यूजर ने लिखा, 'ऐसा सिर्फ मुझे लग रहा है या फिर अर्जुन कपूर इस फोटो में छेड़छाड़ करने वाले शख्स जैसे लग रहे हैं।'
@ParineetiChopra @NamasteEngFilm @arjunk26 @RelianceEnt @PenMovies @jayantilalgada @sonymusicindia @ErosNow… https://t.co/YLEw53MK6S
— Social_layman (@Social_layman) 1536671621000 अर्जुन ने की बोलती बंद
यह पोस्ट देखते ही अर्जुन ने तुरंत यूजर को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'जब इस तरह के शब्द किसी के जरिए हल्के में इस्तेमाल किए जाते हैं तो यह दिखाता है कि उस व्यक्ति में इस बात की बुनियादी समझ की कमी है कि हमें कभी भी महिलाओं की सुरक्षा को हल्के में या मजाक में नहीं लेना चाहिए।'
When terms like this are used lightly it signifies lack of basic human understanding of the how big a deal it is to… https://t.co/qujshsowe1
— Arjun Kapoor (@arjunk26) 1536671887000 अर्जुन के इस पोस्ट के सपोर्ट में कई फैन्स उतरे। उन्होंने भी यूजर के कॉमेन्ट की आलोचना की। बाद में पोस्ट करने वाले यूजर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहा था, जिसे इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं थी। हालांकि, यह सफाई काम नहीं आई और लोगों ने उसकी आलोचना करना जारी रखी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment