Monday, September 3, 2018

बॉलिवुड के मजेदार किस्से
ऐक्टर शाहरुख खान का कहना है कि वह अपनी सफलता और प्रसिद्धि के लिए सलमान खान के पिता और वरिष्ठ पटकथा लेखक सलीम खान के कर्जदार हैं। शाहरुख सलमान खान की मेजबानी वाले गेम शो ‘दस का दम 3’ के ग्रांड फिनाले में पहुंचे थे। शाहरुख ने कहा, ‘मैं स्ट्रगलिंग ऐक्टर के तौर मैं जब पहली बार मुंबई आया था, उस वक्त मैं सलमान खान के यहां खाना खाता था जहां सलीम खान जी मेरा बहुत ख्याल रखते थे। यह इन्हीं लोगों के कारण है कि मैं ‘शाहरुख खान’ बन सका। मैं इस शो पर सिर्फ सलमान के कारण आया और हूं और वह मुझे जहां जाने को कहेंगे, मैं चला जाऊंगा।’

शाहरुख ने 'दस का दम' में रानी मुखर्जी के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की यादें ताजा कीं। फिल्म में सलमान ने भी छोटी सी भूमिका निभाई थी और उनपर एक गाना भी फिल्माया गया था। तीनों कलाकार की मस्ती का विडियो पहले ही सामने आ चुका है। बता दें, शाहरुख और सलमान, 'करण-अर्जुन', 'कुछ-कुछ होता है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, लंबे समय तक दोनों के बीच अनबन की खबर रही थी लेकिन अब यह खान जोड़ी फिर से एक दूसरे के साथ दिखाई देती है।

पढ़ें: रानी मुखर्जी ने सलमान खान को दी बच्चे पैदा करने की सलाह!

हाल ही में सलमान शाहरुख की फिल्म जीरो के टीजर में भी नजर आए थे। शाहरुख, आनंद एल. राय की फिल्म ‘जीरो’ में ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। सलमान खान फिलहाल ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं।

   
  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    सिनेमा हमारी जिंदगी में एक अलग जगह बना चुका है और अब इसे हमसे दूर करना लगभग नामुमकिन सा है। लगभग हर शुक्रवार को एक नई कहानी बड़े पर्दे पर हमारे लिए परोस दी जाती है और यह सिलसिला दशकों से चला आ रहा है। कुछ फिल्में कुछ हफ्तों में ही भुला दी जाती हैं तो कुछ दशकों तक हमारे मन में बसती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्में पर्दे पर जितनी रोचक कहानियां लेकर आती हैं इन्हें बनाने का किस्सा भी उतना ही मजेदार होता है। आइए, आपको बॉलिवुड के ऐसे ही मजेदार किस्से सुनाते हैं जो शायद ही आपने सुने होंगे...

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    बॉलिवुड के गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र आज भले ही आर्थिक रूप से समृद्ध हों लेकिन उनकी पहली कमाई आपको हैरान कर देगी। जब धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी तब उनकी सैलरी मात्र 51 रुपये थी।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    अनिल कपूर आज बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्टर्स में से एक हैं। बॉलिवुड से हॉलिवुड तक वह अपना नाम कमा चुके हैं। बेटी सोनम कपूर की भव्य शादी में लोगों ने उनके आलिशान बंगले की झलक भी देखी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि स्ट्रगल के दिनों में अनिल कपूर, राज कपूर के गैराज में रहा करते थे। बाद में वह एक कमरे वाले एक घर में शिफ्ट हुए।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    फिल्म 'दिल तो पागल है' में माधुरी दीक्षित के लुक के लिए फाइनल ड्रेस से पहले यश चोपड़ा ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की 54 ड्रेसों को रिजेक्ट किया था।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    फिल्म 'स्वदेस' में मोहन के किरदार के लिए शाहरुख खान की खूब तारीफ हुई थी लेकिन आपको बता दें इस रोल के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे। पहले यह रोल रितिक रोशन को ऑफर किया गया था।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    फिल्म 'लुटेरा' में रणवीर सिंह को एक गंभीर सीन करना था। वह इसमें ज्यादा से ज्यादा रियल दिखना चाहते थे इसलिए शूटिंग से पहले उन्होंने खुद को लगातार सेफ्टी पिन चुभाईं।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    फिल्म 'मैंने प्यार किया है' में प्रेम का रोल सलमान खान से पहले पीयूष मिश्रा और विंदू दारा सिंह को ऑफर किया गया था।

  • बॉलिवुड के मजेदार किस्से

    फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। शूटिंग के समय वह लाइट बॉयज को गलती करने के लिए पैसे दिया करते थे। अजीब बात है? वह ऐसा इसलिए करते थे ताकी उन्हें हेमा के साथ सीन दोबारा करने को मिल जाए।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment