गोवा में अभी-अभी बिग बॉस 12 का लॉन्च किया गया। इस मौके पर सलमान खान अपने कई फेमस गानों पर जमकर थिरके। लॉन्च के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान बताया कि इस बार बिग बॉस के घर में सदस्य जोड़ियों में जायेंगे। जब सलमान से सवाल किया गया कि अगर बॉलिवुड में किसी के साथ आपको जोड़ी बनाकर बिग बॉस में जाना हो तो किसके साथ जाना चाहेंगे?
सलमान ने जवाब में कहा, 'बिग बॉस' सीजन 5 के दौरान मैंने शो संजय दत्त के साथ होस्ट किया था, इसलिए संजय दत्त और मेरी जोड़ी सबसे सही है।'
सलमान ने जोड़ी बनाने के लिए दूसरा शाहरुख खान का लिया। सलमान ने यह भी बताया कि बिग बॉस के लिए जब होस्ट का चुनाव किया जा रहा था तब वह पहली चॉइस नहीं थे। सलमान ने कहा, 'मुझे पता है बिग बॉस के होस्ट के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन शाहरुख के कंधे में उन दिनों चोट लगी थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी और यह शो मुझे मिल गया। मैं कलर्स की टीम का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बिग बॉस के होस्ट के लिए चुना।'
बिग बॉस 12 के लॉन्च में घर की सिर्फ एक जोड़ी कमीडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मीडिया के सामने लाया गया। भारती और हर्ष ने इससे ठीक पहले कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी में खूब अच्छा प्रदर्शन किया था।
सलमान ने जवाब में कहा, 'बिग बॉस' सीजन 5 के दौरान मैंने शो संजय दत्त के साथ होस्ट किया था, इसलिए संजय दत्त और मेरी जोड़ी सबसे सही है।'
सलमान ने जोड़ी बनाने के लिए दूसरा शाहरुख खान का लिया। सलमान ने यह भी बताया कि बिग बॉस के लिए जब होस्ट का चुनाव किया जा रहा था तब वह पहली चॉइस नहीं थे। सलमान ने कहा, 'मुझे पता है बिग बॉस के होस्ट के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन शाहरुख के कंधे में उन दिनों चोट लगी थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी और यह शो मुझे मिल गया। मैं कलर्स की टीम का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बिग बॉस के होस्ट के लिए चुना।'
बिग बॉस 12 के लॉन्च में घर की सिर्फ एक जोड़ी कमीडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मीडिया के सामने लाया गया। भारती और हर्ष ने इससे ठीक पहले कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी में खूब अच्छा प्रदर्शन किया था।
Entertainment is unlimited as the real life jodi @bharti_lalli and @writerharsh join @BeingSalmanKhan on stage at t… https://t.co/SXcdlORrvB
— COLORS (@ColorsTV) 1536053515000
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment