Thursday, August 30, 2018

बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी अक्षय कुमार की फिल्‍म ' गोल्‍ड' सऊदी अरब में रिलीज होने वाली बॉलिवुड की पहली फिल्‍म भी बनने जा रही है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी 'गोल्‍ड' से पहले रजनीकांत की सोशल ड्रामा पर आधारित हिट मूवी 'काला' को भी इस खाड़ी देश में रिलीज किया गया था। अक्षय ने ट्विटर पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्‍होंने लिखा है, 'मुझे आप लोगों को बताने में खुशी हो रही है कि 'गोल्‍ड' बॉलिवुड में अब तक की पहली ऐसी फिल्‍म है जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जाएगा।'

'गोल्ड' ऐक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर किया किला फतह

'गोल्‍ड' भारत द्वारा 1948 के लंदन ओलिंपिक में शानदार जीत हासिल करने के गौरवशाली क्षण को लेकर बनाई गई है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुनाल कपूर, विनीत कुमार सिंह ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्‍म को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था।

public review of akshay kumar film gold
जानिए, दर्शकों को कैसी लगी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड
Loading
X

यह फिल्म 1948 के लंदन ओलिंपिक की कहानी बताती है, जब भारत ने अपना वर्चस्व कायम किया था। यह घटना इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि भारतीय हॉकी टीम यहां आजादी के सिर्फ एक साल बाद ही खेल रही थी। 'गोल्ड' जोश से भरे भारतीय हॉकी टीम के सफर को दिखाती है जिसने ब्रिटेन के 200 सालों की गुलामी के आगे अपना झंडा बुलंद किया। फिल्म की कहानी 1936 से शुरू होती है जब भारतीय हॉकी टीम ने बर्लिन ओलिम्पिक्स में लगातार तीसरी बार गोल्ड जीता था। तब यह टीम ब्रिटिश इंडिया टीम कहलाती थी और इसे ब्रिटिश राज चलाता था। यह फिल्म विभाजन की दर्दनाक घटना को भी दर्शाती है जिसने बड़ी क्रूरता के साथ देश को दो भागों में बांट दिया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment