Friday, July 6, 2018

नई दिल्ली
मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 12 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी20 मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज से भी बाहर है। भारत लौटने से पहले उनका लीड्स में आपरेशन कराया गया, जो कामयाब रहा।

पढ़ें: बुमराह टी20 और वनडे सीरीज से बाहर

अब वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में शामिल किया है।’ बता दें कि शार्दुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में, दूसरा 14 जुलाई को लंदन में और तीसरा 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा। बुमराह का टेस्ट सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है। पहला टेस्ट एक अगस्त से बर्मिघम में खेला जाएगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment