Wednesday, July 11, 2018

इन दिनों फीफा का खुमार दुनिया भर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी इस खुमार से बच नहीं सके हैं। इसलिए तो अभिषेक और अमिताभ मैच देखने सीधा रूस जा पहुंचे। अभिषेक बच्चन ने वहां पिता के साथ मैच एंजॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अभिषेक बच्चन को फुटबॉल काफी पसंद है। भारत में वह एक फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं। इसके अलावा कबड्डी लीग में भी उनका एक क्लब है। इससे पहले खबरें आई थीं कि दोनों लाइव मैच देखने रूस जा सकते हैं।

जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया पर बिग बी के साथ एक फोटो शेयर किया है। दोनों सेंट पीटर्सबर्ग में फ्रांस और बेल्जियम के बीच मैच का आनंद ले रहे हैं। बता दें कि इस मैच को जीतकर फ्रांस फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अभिषेक और अमिताभ पहले लंदन में श्वेता और नव्या से मिले फिर लंदन से सीधा रूस पहुंचे।

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment