Sunday, July 1, 2018

भविष्य की बात करने का यह समय सही नहीं: रोनाल्डो

not the right time to talk about future says cristiano ronaldo
सोचि (रूस)
फीफा विश्व कप से बाहर हुई पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कहना है कि उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य के बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। शनिवार रात को खेले गए अंतिम-16 दौर के मैच में उरुग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 से मात दी।

इस विश्व कप में चार गोल करने वाले रोनाल्डो ने कहा, 'मैं यहीं कहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरे भविष्य के बारे में फैसला लेने का यह सही समय नहीं है। हालांकि, मैं आश्वस्त हूं कि हमारी राष्ट्रीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में अपना वर्चस्व कायम रखेगी।'

फीफा के आधिकारिक ट्विटर पर अंकाउंट पर जारी विडियो में रोनाल्डो ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी टीम है, जिसमें बेहतरीन खिलाड़ी हैं। एक ऐसी टीम जिसके बड़े लक्ष्य हैं और इसीलिए, मैं हर चीज को लेकर खुश हूं।'

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment